मलाजखंड में मुख्‍यमंत्री चौहान का 03 जून को लाड़ली बहनाओं को करेंगे स्‍वीकृति पत्रों का वितरण, विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

बालाघाट. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 03 जून को मलाजखंड आगमन होने जा रहा है. मुख्‍यमंत्री चौहान के मलाजखंड कार्यक्रम के लिए कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में सभी आवश्‍यक तैयारियां की जा रही हैं.  मुख्‍यमंत्री चौहान मलाजखंड में आयोजित महिला सम्‍मेलन में मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को स्‍वीकृति पत्रों का वितरण करेंगें. मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद जिले में 03 लाख 52 हजार 354 महिलायें पात्र पायी गई है. इन महिलाओं को 07 जून तक स्‍वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगें. इसके साथ ही वे आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगें और विभिन्‍न विभागों के 207 करोड़ 71 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगें. जिसमें 102. 31 करोड़ रुपये की लागत के 10 कार्यों का भूमिपूजन एवं 105. 40 करोड़ के 97 कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा.


Web Title : IN MALAJKHAND, CM CHOUHAN WILL DISTRIBUTE ACCEPTANCE LETTERS TO LADLI SISTERS ON JUNE 3, LAY THE FOUNDATION STONE AND INAUGURATE DEVELOPMENT WORKS