टिकाकरण के दूसरे चरण में एसडीएम संदीप सिंह एवं तहसीलदार तेकाम ने लगाया कोरोना टिका

वारासिवनी. डॉ. आम्बेडकर सामुदायिक भवन में राजस्व, जेल, पुलिस एवं नगरपालिका विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए कोविड वेक्सिन का टीका लगाया गया. टीकाकरण के दूसरे चरण की षुरूआत एसडीएम संदीप सिह को कोविड वेक्सिन का टीका लगाकर की गई. वही दूसरा वेक्सिन तहसीलदार राजेन्द्र तेकाम को लगाया गया. टीका लगाने के पश्चात राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आधा घंटा आर्ब्जेवेषन में रखा गया.  

टीका लगवाने के बाद एसडीएम संदीप सिंह ने बताया कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित और दर्द रहित है. मुझे पता ही नही चला कि टीका कब लग गया. मै सभी से यह अपील करता हूॅ कि अपनी बारी आने पर वेक्सिन जरूर लगवाये. ब्लॉक मेडिकल आफिसर रविन्द्र ताथौड ने बताया कि कोरोना वेक्सिन लगाने का दूसरा चरण शुरू हो गया है. आज राजस्व विभाग, जेल विभाग, पुलिस विभाग एवं नगरपालिका के 171 कर्मचारियों एवं अधिकारियों को वेक्सिन लगाई गई है. वहीं 10, 11, एवं 13 फरवरी को भी टीकाकरण किया जायेगा. दूसरे चरण मे षामिल सभी को मैसेज एवं व्हाटस्अप के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है. पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के लगभग 711 सदस्यों को टीका लगाया गया था. जिसमे किसी को भी कोई परेषानी सामने नही आई. उन सभी कर्मचारियों को 28 दिन के बाद दूसरी कोरोना की वेक्सिन दी जायेगी. उन्होंने बताया कि कोरोना की वेक्सिन सुरक्षित है. कोरोना वेक्सिन लगाते समय घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. पहले चरण और दूसरे चरण मे जितने भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वेक्सिन लगाया गया है. इस दौरान किसी को भी कोई परेषानी नही हुई है. यह आम जनता को वेक्सिन के प्रति विष्वास पैदा करने के लिए पर्याप्त है.   


Web Title : IN THE SECOND PHASE OF TIKKARAN, SDM SANDEEP SINGH AND TEHSILDAR TEWORK PLANTED CORONA HINGES