अंतर्राज्यीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता: जबलपुर बनी विजेता

बालाघाट. जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्व. हनी विश्वास अंतर्राज्यीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का 9 जून को बालाघाट और जबलपुर के बीच खेले गये फायलन मैच के साथ समापन हो गया. फायनल मैच में जबलपुर ने बालाघाट को पराजित कर अंतर्राज्यीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता बनने का गौरव हासिल किया. मैच के समापन पर अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी और श्रमजीवी पत्रकार संघ महासचिव ओमेन्द्र बिसेन के हस्ते विजेता एवं उपविजेता टीम सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियांे को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान जिला क्रिकेट संघ सचिव निशांत मिश्रा, संभागीय चयनकर्ता अबु सलीम अंसारी, अमित वैद्य, नितेश गौतम, गेंदलाल बनोटी और जबलपुर के कोच राहुल राजभर उपस्थित थे.

28 रनो से जबलपुर ने दर्ज की जीत

उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में खेली जा रही अंतर्राज्यीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मैच जबलपुर और बालाघाट के बीच खेला गया. जिसमें बालाघाट में पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जबलपुर ने निर्धारित 25 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाये. जिसमंे जबलपुर के बल्लेबाज सेजल वादे ने शानदार 86 रन और अभिनव ठाकुर ने 46 रनों का योगदान. जबलपुर टीम के 186 रनों का लक्ष्य का पीछे करने उतरी डीसीए बालाघाट की पूरी टीम 158 रन आल आउट हो गई. इस तरह जबलपुर ने यह मैच 28 रनों ने जीतकर प्रतियोगिता की विजेता बनी.  

एक सौ 58 रन पर ऑल आउट हो गई. जिसमें गौरव पटले ने 26 रन, प्रत्यक्षपाल सिंह ने 46 रन एवं युवराज विश्वकर्मा ने 38 रनों का योगदान दिया. जबलपुर की ओर से अभिनव ठाकुर ने 4 विकेट हासिल किये.  प्रतियोगिता के समापन पर अतिथियों के हस्ते विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत करने के साथ ही लिटिल मास्टर का पुरस्कार सक्षम मिश्रा, मैन आफ द मैच अभिनव ठाकुर, बेस्ट बैट्समैन युवराज विश्वकर्मा, बेस्ट इंपैक्ट प्लेयर ऋषि अधिकारी को प्रदान किया गया.


Web Title : INTER STATE LEATHER BALL CRICKET TOURNAMENT: JABALPUR WINS