भारत शासन के संयुक्त सचिव ने किया बैहर क्षेत्र का भ्रमण, सड़क, स्कूल और हॉक फोर्स के कैंप का निरीक्षण

बालाघाट. भारत शासन में संयुक्त सचिव आशुतोष अग्निहोत्री ने 12 जनवरी को यहां बैठक लेकर केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की जानकारी लेने के पश्चात वे निर्माण कार्यो के निरीक्षण के लिए बैहर और परसवाड़ा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पीएमजीएसवाय अंतर्गत भैंसवाही से जल्दीदण्ड एवं मोहगांव के लिए बनी 13. 90 किमी. की सड़क की वस्तुस्थिति देखी. इस सड़क के निर्माण व उपयोगिता के संबंध में जानकारी प्राप्त की. साथ ही वन विभाग द्वारा दी जाने वाली अनुमतियों के बारे में जाना. इसके बाद उन्होंने बैहर थाने की निर्माण डिजाइन के अवलोकन के लिए बैहर थाने का जायजा लिया. एकलव्य आवासीय विद्यालय रौंदातोला का भी अवलोकन किया. इसके अलावा उन्होंने जिले की सीमा पर हॉक फोर्स कैंप खापा का भी निरीक्षण किया. यहां उन्होंने हॉक फोर्स के जवानों से परिचय करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओ की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और उन्नत करने संबंधी सुझाव भी मांगे. इस दौरान कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी समीर सौरभ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.


Web Title : JOINT SECRETARY OF GOVERNMENT OF INDIA VISITS BAIHAR AREA, INSPECTS ROADS, SCHOOLS AND HAWK FORCE CAMP