पर्यटकों के खुला राष्ट्रीय उद्यान कान्हा नेशनल पार्क, पहले दिन मुक्की और अन्य गेट से 380 से अधिक पर्यटकों ने किया कान्हा के सौन्द्रर्य का दीदार, कान्हा में बाघ की आवाज और पंजो से रोमांचित पर्यटक

बालाघाट. बाघों के दीदार के लिये प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान कान्हा नेशनल पार्क, पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर से खोल दिया गया. देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करने वाले इस उद्यान में पहले ही दिन पर्यटकों की खासी भीड़ रही.  कान्हा प्रबंधन ने बताया कि बालाघाट जिले में स्थित मुक्की गेट से 27 जिप्सी से 135 से अधिक पर्यटकों ने कान्हा के जंगलों एवं वन्य प्राणियों का दीदार किया. कान्हा के जोन से कुल 80 जिप्सी के माध्यम से 380 से अधिक पर्यटकों ने सफारी की. कान्हा के जंगल में जूनियर बजरंग बाघ के दिदार के साथ ही बाघ की आवाज एवं पंजो के निशान ने पर्यटकों को रोमांचित किया. पहले दिन हैदराबाद से मॉडल अनुश्री अपने माता पिता के साथ कान्हा पहंुची और यहां सफारी की. जिसके अनुभव को पूरे परिवार ने साझा करते हुए अद्भुत बताया.

मुक्की गेट पर वन अधिकारियों ने जिप्सी ड्राइवर गाईड एवं पर्यटकों की उपस्थिति में नारियल फोड़ पूजा अर्चना की. जिसके पश्चात सफारी प्रारंभ की गई. इस दौरान उद्यान प्रबंधन एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सदस्यों द्वारा पर्यटकों का स्वागत किया गया. मुक्की वन परिक्षेत्र डीएटीसीसी बालाघाट गाइड एवं जिप्सी ड्राइवर संगठन द्वारा गेट के आसपास स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया. कान्हा के अंतर्गत सभी होटल रिसोर्ट भी पर्यटकों के स्वागत के लिये पूरी तरह तैयार है. ज्ञात हो कि प्रति वर्ष विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए प्रारम्भ होता है. यह पार्क 30 जून को मानसून काल में बंद हो जाता है और 01 अक्टूबर से 30 जून तक फिर पर्यटकों के लिए इसे खोल दिया जाता है.  


Web Title : KANHA NATIONAL PARK, OPEN FOR TOURISTS, MORE THAN 380 TOURISTS FROM MUKKI AND OTHER GATES ON THE FIRST DAY SAW THE BEAUTY OF KANHA