काशी-तमिल समागम विकली ट्रेन का बालाघाट को मिला स्टॉपेज, कन्याकुमारी से चलकर मंगलवार को पहली बार ट्रेन पहुंचेगी बालाघाट, रेलवे सलाहकार समिति करेगी ट्रेन का स्वागत

बालाघाट. जिले में ब्राडगेज के प्रारंभ होने के बाद गोंदिया-गढ़ा, रीवा-ईतवारी और ईतवारी-बालाघाट के बाद एक और ट्रेन की सौगात जिलेवासियों को सांसद की पहल पर मिलने जा रही है, कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी काशी तमिल एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 16367/16368 का 17 को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया. यह शुभारंभ ट्रेन मंगलवार 19 दिसंबर को प्रातः 8. 35 बजे बालाघाट पहुंचेगी और 05 मिनट के स्टॉपेज के बाद 8. 40 पर बनारस के लिए रवाना हो जाएगी.  19 दिसंबर मंगलवार को प्रथम बार बालाघाट आ रही कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी काशी तमिल समागम विकली एक्सप्रेस के प्रातः 8. 35 बजे पहुंचने पर रेलवे सलाहकार समिति सदस्य जेडआरयुसी सदस्य मोनिल जैन के नेतृत्व में चालक और परिचालक का पुष्पहार पहनाकर स्वागत करेंगे.

जेडआरयुसी सदस्य मोनिल जैन ने बताया कि 17 दिसंबर को प्रारंभ हुई, लंबी दूरी की इस ट्रेन के बालाघाट स्टॉपेज मिलने से निश्चित ही बालाघाट की रेलसुविधाओ में विस्तार हुआ है, जिसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव एवं बालाघाट-सिवनी सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन का हम आभार व्यक्त करते है, जिन्होंने हमें यह सौगात दी है. इसके बाद भी जिले को और नई ट्रेनो को दिलवाने के लिए सांसद महोदय, सतत प्रयासरत है, उन्होंने बताया कि आगामी 24 दिसंबर से यह विकली ट्रेन का फायदा, प्रति सप्ताह दो बार जिले के रेलयात्रियों को मिलेगा. जिसमें 24 दिसंबर से बनारस से कन्याकुमारी की ओर जाते समय आगामी सोमवार को बालाघाट प्रातः 7. 07 बजे कन्याकुमारी से बनारस की ओर जाते समय और कन्याकुमारी से बनारस की ओर आते समय शनिवार को प्रातः 8. 43 बजे यह ट्रेन बालाघाट पहुंचेगी और इस समय के 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद आगे की ओर रवाना हो जाएगी.  


Web Title : KASHI TAMIL SAMAGAM WEEKLY TRAIN GETS STOPPAGE AT BALAGHAT, TRAIN WILL REACH BALAGHAT FOR THE FIRST TIME ON TUESDAY FROM KANYAKUMARI, RAILWAY ADVISORY COMMITTEE WILL WELCOME THE TRAIN