भोपाल से लौटकर कोहरी समाज का ने स्थगित किया प्रदर्शन, सामाजिक सम्मेलन में हो सकता है चुनाव बहिष्कार का निर्णय

बालाघाट. कटंगी के बोनकट्टा बेरियर में कोहरी समाज संगठन द्वारा लगातार 12 दिन से जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 22 सितंबर को  स्थगित कर दिया गया. इस दौरान कोहरी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.   ज्ञात हो कि कोहरी समाज संगठन 11 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठा था. जिसमें पहले ही दिन से कोहरी समाज के हजारों की संख्या में मौजूदगी बनी रही. आंदोलन के 7 वें धरनास्थल पर केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने पहुंचकर धरनास्थल से आश्वासन देकर प्रतिनिधि मंडल को भोपाल बुलाया था. जहां उचित कार्यवाही और दिये आश्वासन के मद्देनजर बहुद्देशीय कोहरी समाज संगठन द्वारा 12 वें दिन धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है. वहीं सामाजिक प्रतिनिधियों का कहना है कि यदि सरकार हमारी मांग पर विचार नहीं करती है तो आगामी समय में लगने वाली चुनाव आचार संहिता के बाद सामाजिक सम्मेलन में चुनाव बहिष्कार की रणनीति तैयार की जायेगी.


Web Title : KOHARI COMMUNITY POSTPONES PROTEST AFTER RETURNING FROM BHOPAL, MAY DECIDE TO BOYCOTT ELECTIONS IN SOCIAL CONFERENCE