लंगड़े चोर ने दिया दो चोरी की घटना को दिया अंजाम

बालाघाट. कोतवाली पुलिस ने 19 नवंबर शनिवार को थाना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 28 में घर का ताला तोड़कर चोरी करने और सरेखा से एलईडी चोरी के मामले में भरवेली के शातिर चोर मोंटु उर्फ आदित्य चौहान को गिरफ्तार किया है. जिसके पैर में राड डली होने से वह लगड़ाकर चलता है.  नगरीय क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी के बीच पुलिस के लिए यह हौंसला देने वाली खबर है कि उसने लगातार हो रही चोरियों की वारदात में अंततः मुखबिर की सूचना पर एक चोर को तो पकड़ा. जिससे वार्ड क्रमांक 28 और सरेखा में चोरी का पता चला है. पुलिस की मानें तो आरोपी आदित्य चौहान के विरूद्ध महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश में 25 अपराध दर्ज है.  

नगरीय क्षेत्र में चोरियों की विवेचना में जुटी पुलिस कावे मुखबिर से आदित्य के पिछले कुछ दिनों से अच्छा पैसा खर्च करने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जब पुलिसिया अंदाज में उससे पूछताछ की तो आरोपी आदित्य चौहान ने पुलिस के समक्ष वार्ड क्रमांक 28 निवासी राहुल सेवईवार और सरेखा में एलईडी चोरी की घटना को स्वीकार किया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने आवरोपी के पास से 3 जोड़ी पायल, एक जोड़ी करधन, एक चांदी की कटोरी, 8 नग चांदी की बिछिया, दो चांदी की मोतियां, 1 कैसियो कंपनी की घड़ी, 12 हजार 5 सौ रूपये नगद तथा एलईडी सहित घटना में प्रयुक्त की गये स्कूटी वाहन को बरामद किया है.  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत, उपनिरीक्षक विकाससिंह, एएसआई सकरूसिंह धुर्वे, आरक्षक सुनील बघेल, अंकुर गौतम, अजय नामदेव, शेख शहजाद, पंकज बिस्ट, सायबर सेल एवं महिला प्रआर सुनीता मेरावी की सराहनीय भूमिका रही.


Web Title : LAME THIEF COMMITS TWO THEFTS