कल से शुरू हो जाएगा रीवा-ईतवारी ट्रेन का लामता स्टॉपेज, स्टॉपेज कार्यक्रम में सांसद रहेंगे मौजूद

बालाघाट. लंबे समय से लामता में लंबी दूरी के ट्रेन के स्टॉपेज की डिमांड की जा रही थी. जिसको लेकर रेलवे सलाहकार समिति ने इसे मांगपत्र के रूप में सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन के समक्ष रखा था. जिस मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए सांसद डॉ. बिसेन ने इसको लेकर रेलवे मंत्रालय और बोर्ड को पत्र लिखा. जिसका परिणाम यह रहा कि रीवा से ईतवारी के बीच चलने वाली रीवा-इतवारी ट्रेन का स्टॉपेज लामता में दिए जाने का आदेश विगत दिनांे रेलवे मंत्रालय के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने जारी किया था. जिसके बाद स्टॉपेज शुरू होने की तिथि का इंतजार लामतावासियों को था. जो अब पूरा हो गया है.  

कल 9 जनवरी से लामता में रीवा-ईतवारी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज शुरू हो जाएगा. जिस स्टॉपेज कार्यक्रम में सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन स्वयं उपस्थित रहेंगे और स्टॉपेज के बाद यहां से रीवा-ईतवारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने बताया कि यह सुविधा लामतावासियांे के लिए हर दृष्टिकोण से काफी फायदेमंद होगी और इसके साथ ही लामतावासियों को लंबी दूरी की एक ट्रेन की सुविधा भी मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में रेलसुविधाओं को लेकर वह लगातार प्रयासरत है. जिसमें जल्द ही ईतवारी-नागपुर ट्रेन को व्हाया वारासिवनी-कटंगी-तिरोड़ी से प्रारंभ किया जाएगा, जिसकी तिथि भी जल्द ही घोषित की जाएगी.   लामता में रात्रि 10. 30 बजे स्टॉपेज कार्यक्रम की शुरूआत होगी. जिसमें क्षेत्रीय लोग और रेलवे विभाग एवं समिति सदस्य शामिल रहेंगे.  


Web Title : LAMTA STOPPAGE OF REWA ITWARI TRAIN WILL START FROM TOMORROW, MPS WILL BE PRESENT IN THE STOPPAGE PROGRAM