नपा वर्कशॉप, स्वीमिंग पुल और एएचपी पीएम आवास के अप्रोच रोड भूमि चिन्हित

बालाघाट. बालाघाट नगर पालिका की वर्कशॉप, ढिमराटोला में एएचपी आवास और प्रस्तावित स्विमिंग पूल के लिए भूमि चिन्हांकन के लिए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने राजस्व और नपा अमले के साथ निरीक्षण किया. भूमि चिन्हांकन कर कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सीमांकन करने के निर्देश दिए है. एसडीएम गोपाल सोनी ने बताया कि मुलना स्टेडियम के पीछे की ओर आदिवासी छात्रावास के पास खाली पड़ी भूमि पर नपा के लिए वर्कशॉप बनाया जाना है. साथ ही नगर में स्विमिंग पूल निर्माण के लिए भूमि चिन्हाकंन किया जाना है. इसके लिए आदिवासी छात्रावास के पास ही प्रस्तावित स्विमिंग पूल निर्माण के लिए भूमि चयन की गई है. वहीं ढिमरटोला में बने एएचपी टाइप पीएम आवास के लिए अप्रोच रोड का निर्माण किया जाना है. यह अप्रोच रोड़ आईटीआई के पास अतिरिक्त भूमि पर बनाया जाना है. इस संबंध में आवश्यक भूमि वापस लेने के संबंध में निर्देशित किया गया है. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एमआर कोल, नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, नपा के आरआई श्री बीएल लिल्हारे मौजूद थे.  


Web Title : LAND MARKED FOR NAPA WORKSHOP, SWIMMING BRIDGE AND APPROACH ROAD OF AHP PM RESIDENCE