लांजी नगर परिषद उपाध्यक्ष ने कलेक्टर से की एसी खरीदी और भंडार पंजी की जांच की मांग, कहा कार्बोलिक पाउडर और एससी खरीदी में किया गया भ्रष्टाचार

बालाघाट. जनसुनवाई में पहुंचे लांजी नगर परिषद के उपाध्यक्ष संदीप रामटेक्कर ने नगर परिषद लांजी में एसी और कार्बोलिक पाउडर में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग को लेकर आवेदन सौंपा. नगर परिषद उपाध्यक्ष संदीप रामटेक्कर ने कहा कि नगर परिषद में दो एसी खरीदे गए, जिसके उपयोग को लेकर, परिषद उपाध्यक्ष होने के नाते मैंने जानकारी लेनी चाही तो वर्तमान सीएमओ बीएल लिल्हारे मुझे गुमराह करते हुए मुझे सक्षम मंजुरी के बिना दिए जाने की जानकारी दी गई. जिससे साफ है कि वह भ्रष्टाचार और भ्रष्टचारियों को संरक्षण एवं बढ़ावा देने, जानकारी न देकर तथ्यों को छिपा रहे है. उपाध्यक्ष संदीप रामटेक्कर ने इसके अलावा 18 अगस्त को आयोजित सामान्य सभा के सम्मिलन में भंडार शाखा से संबंधित आगमन, निर्गमन पंजी की जांच कराए जाने की मांग की गई है. उपाध्यक्ष ने आशंका जाहिर की कि कार्बोलिक पाउडर में वित्तिय अनियमितता की गई है. जिसे जानबूझकर जिम्मेदार छिपाने का प्रयास कर रहे है. हालांकि इस मामले में नगर परिषद लांजी सीएमओ बी. एल. लिल्हारे बताया कि जांच दल गठन कर जांच कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है. जांच दल द्वारा वर्तमान में दस्तावेजों की जांच की कार्यवाही प्रगतिरत है. कार्यवाही पूर्ण होने उपरांत की गई कार्यवाही से वरिष्ठो को अवगत कराया जाएगा.  


Web Title : LANJI MUNICIPAL COUNCIL VICE PRESIDENT DEMANDS COLLECTOR TO PURCHASE AC AND CHECK STORE REGISTER, SAYS CORRUPTION IN CARBOLIC POWDER AND SC PURCHASE