देररात्रि बीटी रिनिवल कार्य का नपाध्यक्ष ने लिया जायजा,बालाघाट से लौंगुर तक हो रहा रिनिवल कार्य

बालाघाट. 3 करोड़ 71 लाख से बालाघाट से लौंगुर तक बीटी रिनिवल का कार्य जारी है. चूंकि यह बैहर रोड मार्ग से होकर बन रही है, जिसमें बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर क्षेत्रीय पार्षदो ने पूर्व में नपाध्यक्ष के समक्ष ब्रेकर बनाये जाने की मांग रखी थी. जिसके निरीक्षण में बीते 13 जनवरी की रात्रि लगभग 11 बजे नपाध्यक्ष ने निरीक्षण किया और निर्माण कर रहे ठेकेदार से चर्चा की. इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, वार्ड नंबर 10 पार्षद प्रतिनिधि सम्मी खान, वार्ड नंबर 3 पार्षद प्रतिनिधि सोहेल खान, निर्माण ठेकेदारी योगेश नगपुरे, इंजीनियर जफर कुरैशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर ने बताया कि गणमान्य नागरिक मौजूद थे हमारे नेता गौरीशंकर बिसेन के निर्देश पर रात्रि में बीटी रिनिवल कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर के लिए ठेकेदार से चर्चा की गई है. बीटी रिनिवल के साथ ब्रेकर बन जायें, जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी. चूंकि सड़क जब अच्छी और मजबूत होती है, जब निर्माण के दौरान यहां कोई वाहन ना चले, लेकिन अक्सर देखने में आता है कि निर्माण के तुरंत बाद वाहन दौड़ने लगते है, जिससे सड़क कमजोर हो जाती है. हमारा प्रयास है कि शहरी क्षेत्र में निर्माण के दौरान आवागमन न हो, इसके लिए भी प्रयास किया गया है. बालाघाट से लौंगुर तक हो रहे बीटी रिनिवल कार्य के निरिक्षण के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंसह ठाकुर ने स्पीड ब्रेकर एवं जेबरा क्रॉसिंग के लिए ठेकेदार को हिदायत देते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कही.


Web Title : LATE AT NIGHT, THE DEPUTY CHAIRMAN TOOK STOCK OF THE BT RENEWAL WORK, THE RENEWAL WORK IS BEING DONE FROM BALAGHAT TO LONGUR.