तेंदुपत्ता तोडने व्यक्ति वन्यप्राणी भालु ने किया हमला, घायल अस्पताल में भर्ती

बालाघाट. इन दिनांे तेंदुपत्ता तोड़ने के दौरान हो रहे वन्यप्राणी के हमले के मामले लगातार सामने आ रहे है, इसी कड़ी में मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर छोटी कुम्हारी निवासी नरबद पिता रतीराम बिसाने, अपने परिवार के साथ गांव के समीप उमरदोनी के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था. इस दौरान जंगल में अचानक तीन भालू दिखाई दिये. जिसमें दो भालुओं ने नरबद बिसाने पर हमला कर घायल कर दिया.  

जिसके बाद घायल नरबद को एम्बुलेंस की मदद से उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग घायल नरबद को ईलाज के लिए सहायता राशि प्रदान की है. घायल नरबद की पुत्री उषा बिसाने ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे अपने पिता नरबद, मां मैना बाई एवं बहन निधि बिसाने के साथ गांव के समीप उमरदोनी के जंगल में पहाड़ी की ओर तेंदूपत्ता तोड़ने जा रहे थे. इस बीच अचानक तीन भालू सामने आ गये. जिसमें दो भालुआंे ने पिता हमला कर घायल कर दिया. हमारे काफी चिल्लाने के बाद भालु जंगल की ओर भाग गये. इसके बाद हम सभी ने अपने पिता को जंगल से उमरदोनी लाया और एम्बुलेंस को सूचना दी. जिसके बाद एम्बुलेंस से पिता को अस्पताल लाये.   


Web Title : LEOPARD BITTEN MAN ATTACKED BY WILD ANIMAL BEAR, INJURED ADMITTED TO HOSPITAL