मध्यप्रदेश पेंशनर्स एशोसिएशन के नमा से चल रहे फर्जी संगठन, पेंशनर्स एसोसिएशन करेगा न्यायालयीन कार्यवाही, बैठक में निर्णय

बालाघाट. पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक शिवसाई मंदिर के सभागृह में जिला अध्यक्ष ए. एल. मोहारे की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित पेंशनरों द्वारा प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के नाम पर संचालित विभिन्न समानांतर संगठन कार्य कर रहे है. जिससे पेंशनरों में  भ्रांति उत्पन्न हो रही है. साथ ही प्रदेश सरकार भी पेंशनरों के उचित  आर्थिक मांगों को स्वीकृत नही करती. ऐसी स्थिति में फर्जी रूप से संचालित विभिन्न संगठनों पर न्यायलयीन कार्यवाही के लिए प्रकरण तैयार करने का निर्णय लिया गया. साथ ही तहसील एवं ब्लॉक शाखाओं से भी इसी तरह के प्रस्ताव पारित कर न्यायलयीन कार्यवाही के लिए प्रस्तुत करने का भी निर्णय बैठक में लिया गया. उक्त पारित प्रस्तावों को आगामी 22 मई को प्रांतीय कार्यकारिणी की भोपाल में होने वाली बैठक में जिला अध्यक्ष ए. एल. मोहारे एवं उपाध्यक्ष डॉ. शेरसिंह बिसेन द्वारा रखा जायेगा.   बैठक में पेंशनर बी. एल. उपवंशी, अमरसिंह ठाकुर, बी. एन. सोनी, पी. एल. मोहारे, ए. के. सिंघई, मोहन आचार्य, एच. आर. पटले, एस. एम. पांडे, एस. एल. बसेने, चैतराम राहंगडाले, डी. एल. लिल्हारे, पी. एस. कावड़े, कृष्ण कुमार चौहान सहित अन्य पेंशनर्स साथी उपस्थित थे.


Web Title : MADHYA PRADESH PENSIONERS ASSOCIATION TO TAKE JUDICIAL ACTION AGAINST FAKE ORGANISATIONS