पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाते पकड़ाये आरोपियों से खुला बाईक चोरी का राज, नागपुर से चोरी बाईक की वारासिवनी में हो रही थी बिक्री, 12 आरोपियों में बाईक चोर और खरीदार गिरफ्तार

बालाघाट. वारासिवनी पुलिस ने जिन आरोपियों को पेट्रोल पंप में डकैती की योजना में गिरफ्तार किया था. उन्हीं आरोपियों से पुलिस को बड़ी मात्रा में बाईक चोरी का रहस्य पता चला. जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियो में सिलसिलेवार बाईक चोरी का रहस्य खोला तो पुलिस भी सकते में आ गई. मामले मंे पकड़ाये गये आरोपियों की निशानदेही पर वारासिवनी पुलिस ने ना केवल बाईक को चोरी कर बेचने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया बल्कि चोरी की बाईक सस्ते दामो में खरीदने वालो को भी मामले में आरोपी बनाया है. पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे आरोपियों से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित 15 लाख रूपये की 35 मोटर सायकिल बरामद की. जिसमें अधिकांश बरामद बाईक को चोरो ने नागपुर से चुराया था. जिसमें लगभग एक दर्जन बाईक चोरी के मामले भी नागपुर थाने में दर्ज है.  

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा अपराध नियंत्रण पर शिकंजा कसते  हुए हाल ही में चोरी, लूट एवं डकैती करने वाली गैंग और वाहन चोरो को सलाखो के पीछे भेजने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये गये थे. जिसमें पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वारासिवनी द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए डकैती डालने की योजना बना रहे बदमाशों को पकड़ा गया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिकंद्रा में 4-5 लोग बैठकर पेट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं जिसमें पर वारासिवनी पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर दबिश देकर 4 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया. जबकि एक संदिग्ध फरार हो गया था.  

पुलिस द्वारा पकड़े गये बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, लोहे का धारदार चाकु, लोहे की राड और चार मोटर सायकिल बरामद की गई थी.  जिसमें एक मोटर सायकिल के कागजात नहीं होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ग्रामीण थाना अंतर्गत परसवाड़ा निवासी 23 वर्षीय अतुल पिता श्याम बिसेन ने जो राज पुलिस के सामने खोला, उसकी उम्मीद भी पुलिस को नहीं थी.  

आरोपी ने बताया कि महाराष्ट्र के साकोली शारदा चौक निवासी 43 वर्षीय राजू पिता केवलराम मेश्राम के साथ मिलकर नागपुर और नागपुर के आसपास से महंगी बाईक की चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदलकर, इंजन एवं चेचिस का नंबर मिटाकर बालाघाट जिले के फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली प्लेट लगाकर सस्ते दामों में संगठित गिरोह के सदस्य के साथ बेचने का काम करते थे. जिसमंे उन्होने कई खरीदार के नाम भी बताये.  

जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके पांच साथी वारासिवनी थाना अंतर्गत नेवरगांव गोपीटोला निवासी 26 वर्षीय तोहित पिता मदनलाल बिसेन, 20 वर्षीय पंकज पिता योगराज हनवत, मेंहदीवाड़ा निवासी 33 वर्षीय गजानंद पिता धुरनलाल बिसेन, बालाघाट वार्ड क्रमांक 03 निवासी 20 वर्षीय विवेक उर्फ राजा पिता नरेन्द्र कन्नौजे और नेवरगांव निवासी 32 वर्षीय डिमेश उर्फ रिंकु पिता नेतलाल चौधरी को गिरफ्तार किया है. जबकि नागपुर एवं इसके आसपास से अतुल के साथ बाईक चोरी कर वारासिवनी क्षेत्र में संगठित गिरोह के सदस्यों के साथ सस्ते दामो में विक्रय करने वाले मामले का मास्टरमाईंड साकोली शारदा चौक निवासी राजू मेश्राम फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किये गये वाहन के खरीददार वारासिवनी कोस्ते निवासी 24 वर्षीय अनिल पिता मनोज राणा, तुमाड़ी निवासी 29 वर्षीय गोल्डी पिता बंशी पटले, नेवरगांव निवासी 24 वर्षीय रोहित पिता मिश्रीलाल पटले, मेंहदीवाड़ा निवासी 32 वर्षीय दुर्गाप्रसाद पिता मानक पंचेश्वर, 35 वर्षीय नरेन्द्र पिता नंदलाल गढपाल और 35 वर्षीय सेवन पिता रामराज पंचेश्वर को गिरफ्तार किया है.  

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई एक से अधिक मोटर सायकिल, जबकि खरीददारों से खरीदी गई मोटर सायकिल में 15 लाख रूपये कीमत की 34 मोटर सायकिल बरामद की है.  पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने मामले में आयोजित प्रेसवार्ता में पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में आरोपियों को पीआर में लेकर पूछताछ की जायेगी. हमें उम्मीद है कि और बाईक चोरी का पता चल सकता है. वहीं इस बड़े वाहन चोरी मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्रभारी एसडीओपी गौरव पाटिल, थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान, एएसआई तरूण सोनेकर, महेलसिंह धुर्वे, प्र. आर. कौशल शर्मा, दादासिंह बघेल, आरक्षक आलोक बिसेन, जितेन्द्र सराठे, खिलेन्द्र सूर्यवंशी, राम रावेट और साईबल सेल एएसआई शोभेन्द्र डहरवाल एवं आरक्षक बलीराम यादव का सराहनीय सहयोग रहा.  


Web Title : NAGPUR: A BIKE THIEF AND A BUYER HAVE BEEN ARRESTED FOR ALLEGEDLY STEALING A STOLEN BIKE FROM A PETROL PUMP IN NAGPUR.