धूमधाम से निकली भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा, आयोलाल-झूलेलाल का गूंजा जयघोष, जगह-जगह किया गयाव शोभायात्रा का स्वागत

बालाघाट. 10 मार्च को सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल सांई का 1074 वां जन्मोत्सव मुख्यालय में पूज्य सिंधी पंचायत समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया. पूज्य सिंधी पंचायत के नेतृत्व में संध्या को आराध्यदेव भगवान झुलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई. जिसमंे बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे.   इससे पूर्व प्रातः 8 बजे स्कूटर रैली निकाली गई. जिसके बाद सिंधी कॉलोनी में 10. 30 बजे हवन पूजन, 11. 30 बजे सिंधु भवन में मोदक पूजन और लंगर कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं युवाओं द्वारा पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान किया गया. जिसके बाद शाम 5 बजे से एक भव्य शोभायात्रा भगवान झूलेलाल सांई की निकाली गई. जिसमें आयोलाल-झूलेलाल का जयघोष गूंजायमान हो उठा.

धूमधाम से निकाली गई भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा में भगवान झुलेलाल, भगवान शंकर और और माता पार्वती, भगवान श्रीराम, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण के साथ रामभक्त हनुमान  सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही. भगवान झूलेलाल जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के सामने डीजे की बजती धुन पर सभी लोग थिरक रहे थे. शोभायात्रा हर उम्र के सामाजिक लोगों ने बढ़-चढ़कर, कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया. यह शोभायात्रा हनुमान चौक से मेनरोड, काली पुतली चौक से आंबेडकर चौक होते हुए मोती तालाब पहुंची, जहां मोदक विसर्जन के साथ इसका समापन किया गया. नगर में भगवान झुलेलाल जयंती पर निकली शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया.  


Web Title : LORD JHULELALS PROCESSION TAKEN OUT WITH FANFARE, AIOLLAL JHULELALS GUNJA JAI GHOSH, WELCOMED AT VARIOUS PLACES