प्रभारी मंत्री के सामने विधायक अनुभा मुंजारे ने रखी बिजली कटौती की समस्या, प्रभारी मंत्री ने कहा विद्युत विभाग शिकायतों को गंभीरता से ले

बालाघाट. 11 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में विधायक अनुभा मुंजारे ने बालाघाट विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणो की समस्या रखी.   विधायक अनुभा मुंजारे ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि जिला, धान उत्पादक क्षेत्र है. धान की खेती अत्यधिक मात्रा में जिले के किसान करते है. किसान भाइयों को सिंचाई के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ती है., लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही कहे या विद्युत विभाग की सप्लाई में अनियमितता के कारण आए दिन क्षेत्र में निरंतर विद्युत कटौती हो रही है. जिससे किसान भाइयों परेशानियों का निरंतर सामना करना पड़ रहा है. समय पर किसान भाइयों को बिजली नहीं मिल पाने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है.  

विधायक श्रीमती मुंजारे द्वारा रखी गई बिजली कटौती समस्या को प्रभारी मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग इसे गंभीरता से लेकर निराकरण करे. मैं प्रत्येक माह बालाघाट प्रवास पर रहूंगा. इसका निराकरण जल्द करें. मुझे अगली बार इस प्रकार से शिकायत नहीं मिलनी चाहिए.

आज बालाघाट एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री के समक्ष विधायक अनुभा मुंजारे ने बालाघाट विधानसभा क्षेत्र में भवन विहिन स्कूल, अतिरिक्त कक्ष एवं स्कूल में बाउड्रीवाल निर्माण कार्यों का पत्र सौंपा गया. जिसमें हाई स्कूल बघोली में अतिरिक्त कक्ष एवं हायर सेकेण्डरी नवीन भवन निर्माण, शास. प्राथमिक शाला पाथरी में बाउड्रीवाल निर्माण,  मोहगाँव (बो. ) शास. प्राथमिक शाला और बाउंड्रीवाल निर्माण, छिंदलाई (ला. ) शास. हाई स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल निर्माण, मिरेगाँव (ला. ) शास.   माध्यमिक शाला में बाउंड्रीवाल निर्माण, नगरपालिका शास. हाई स्कूल परिसर भटेरा चौकी में 04 अतिरिक्त कक्ष निर्माण, चिल्लौद (ला. ) शास.   प्राथमिक शाला भोईटोला में बाउड्रीवाल निर्माण, जाम (ला) शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल का नवीन भवन निर्माण कार्य सहित अन्य कार्यो की सूची सौंपी है.


Web Title : MLA ANUBHA MUNJARE RAISED THE PROBLEM OF POWER CUTS IN FRONT OF THE MINISTER IN CHARGE, THE MINISTER IN CHARGE SAID THAT THE ELECTRICITY DEPARTMENT SHOULD TAKE THE COMPLAINTS SERIOUSLY