बोधसिंह भगत हाजिर हो, एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद को न्यायालय में हाजिर होने का सुनाया फरमान

वारासिवनी. जबलपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद बोधसिंह भगत को 22 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने का फरमान सुनाया हैं.  दरअसल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र से उस वक्त के सांसद बोधसिंह भगत को टिकिट ना देते हुए पूर्व मंत्री ढालसिह बिसेन को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया था. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद श्री बिसेन 1 अप्रैल 2019 को भाजपा नेता छगन हनवत एवं अन्य भाजपा नेताओं के साथ श्री भगत से मिलने उनके निवास घुबड़गोंदी गए थे. जहां पर उस समय के सांसद बोधसिंह भगत ने भाजपा नेता छगन हनवत के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने  की धमकी दी थी. जिसकी लिखित शिकायत श्री हनवत ने वारासिवनी थाने सहित जिला पुलिस अधीक्षक को की थी, लेकिन दोनो जगह से कोई कार्यवाही ना होने से निराश भाजपा नेता हनवत ने कोर्ट में परिवाद दायर किया. जहां से माननीय न्यायालय ने उन्हें सक्षम न्यायालय में जाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद, छगन हनवत, एमपी एमएलए के न्यायालय में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. जहा पर विद्वान न्यायालय ने परिवादी द्वारा पेश परिवाद का सूक्ष्म अवलोकन कर उसे सुनवाई योग्य पाए जाने पर एमपी एमएलए कोर्ट के विद्वान न्यायाधीश माननीय उदयसिंह मरावी के न्यायालय ने पूर्व सांसद बोधसिंह भगत को जिला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से समंस जारी कर उन्हें 22 फरवरी को न्यायालय में उपस्थित होने का फरमान सुनाया हैं.


Web Title : MP MLA BHAGAT ORDERED TO APPEAR BEFORE COURT BY MP MLA BHAGAT