मध्यप्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता: सुपर-04 में लेक सिटी, मदन महाराज भोपाल, बुरहानपुर और बालाघाट के बीच होगा फायनल के लिए मुकाबला

बालाघाट. जिले में 10 दिसंबर से खेली जा रही मध्यप्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच 9  जनवरी को लेकसिटी भोपाल बनाम बड़वानी एफसी बड़वानी के बीच खेला गया.   मैच का शुभारंभ बतौर अतिथि निजी शिक्षण संस्थान निदेशक राजेन्द्र शुक्ल, केसरिया जागृति वाहिनी प्रदेशाध्यक्ष मृणाली खोब्रागढ़े, आयोजन समिति पदाधिकारी एवं सदस्य विजय वर्मा, सुभाष गुप्ता, गणेश अग्रवाल,  राजकुमार शांडिल्य, मुकेश खरे, मोहन आचार्य, दिलीप राजपूत एवं सुनील यादव की मौजदूगी में किया गया. इस मैच में लेक सिटी भोपाल ने बड़वानी एफसी बड़वानी पर एकतरफा जीत दर्ज कर 9-0 से पराजित किया. जिसमें मैन द मैच जर्सी नंबर 05 बार्लिन को दिया गया. इस मैच के साथ ही प्रतियोगिता के लीग मैच खत्म हो गए. साथ ही प्रतियोगिता के सुपर-04 में लेकसिटी एफसी भोपाल, द डायमंड रॉक एफसी बालाघाट, मदन महाराज एफसी भोपाल और ब्रह्मपुर एफसी बुरहानपुर ने पाईंट टेबल में सर्वोच्च अंक हासिल कर अपना स्थान पक्का किया.  जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुनील यादव ने बताया कि सुपर-04 के मैच कल 11 जनवरी से खेले जाएंगे. सुपर-04 में पहुंचने वाली सभी टीमें एकदूसरे से तीन-तीन मैच खेलेगी. जिसमें पाईंट टेबल के आधार पर प्रतियोगिता की फायनल टीमों का चयन किया जाएगा. प्रतियोगिता का फायनल मैच आगामी 17 जनवरी को खेला जाएगा.  

सुपर-04 के प्रतिदिन होंगे दो-दो मैच

मध्यप्रदेश फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के कल 11 जनवरी से मैच खेले जाएंगे. जिसमें अपना स्थान सुनिश्चित करने वाली टीमे आपस में तीन-तीन बार एकदूसरे से भिड़ेगी. सुपर-04 के प्रतिदिन दो-दो मैच खेल जाएंगे. यह  सभी मैच 11, 13 एवं 15 जनवरी को होंगे. जिसमें पाईंट टेबल में ज्यादा अंक अर्जित करने वाली दो टीमें फायनल में प्रवेश करेगी. प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा. गौरतलब हो कि जिले में मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ और जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से मध्यप्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग में प्रदेश की 06 टीमो ने हिस्सा लिया था. जिसमें चार टीमो ने सुपर-04 के लिए क्वालिफाई किया है. जबकि कम अंक होने पुलिस ब्वायज बड़वानी की एफसी बड़वानी प्रतियोगिता से बाहर हो गई.  


Web Title : MADHYA PRADESH FOOTBALL LEAGUE TOURNAMENT: LAKE CITY, MADAN MAHARAJ BHOPAL, BURHANPUR AND BALAGHAT WILL COMPETE FOR THE FINAL IN SUPER 04