प्रदेश का शिवराज ने कर दिया गया सत्यानाश, मध्यप्रदेश बन गया चौपट मध्यप्रदेश-कमलनाथ

बालाघाट. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, 25 मई को जिले के लामता में पहुंचे. यहां उन्होंने पहले प्रेस से मुलाकात की. जिसके बाद मंडलम सेक्टर एवं ब्लॉक अध्यक्षों से चर्चा के उपरांत जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार और शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सेंट्रल विस्टा के निर्माण पर ही सवाल खड़े करते हुए कहा कि विश्व में जहां प्रजातंत्र है, वहां आज भी पुराने भवनो में काम हो रहा है, अमेरिका और यूरोप में भी पुराने संसद भवन में काम हो रहा है नया भवन नहीं बनाया. आज देश में नई टेक्नोलॉजी आ गई है, समय बदल गया है, पुराने संसद भवन को ही सुरक्षित करते और उसका उपयोग करते. उन्होंने नवनिर्मित सांसद भवन का भी राष्ट्रपति से उद्घाटन ना करवाकर प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं उद्घाटन किये जाने पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपति संविधान के संरक्षक होते है वह देश के प्रथम नागरिक है, जिनके हाथो से ही नये सांसद भवन का उद्घाटन किया जाना चाहिये.  

कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का सत्यानाश हो गया है, चौपट राज, चौपट सरकार और चौपट मध्यप्रदेश हो गया है. प्रदेश की तस्वीर सबके सामने है, चौपट रोजगार, चौपट किसान, चौपट व्यवस्था, चौपट अस्पताल, चौपट स्कूल हो गये है. जो प्रदेश की जनता के सामने है और हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता प्रदेश की तस्वीर सामने रखकर, भविष्य की सुरक्षा के लिए आम चुनाव में कांग्रेस को बहुमत देगी.  एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है. प्रदेश में नौजवान भटक रहा है, किसान और व्यापारी दुःखी है. भाजपा के पास केवल पुलिस पैसा और प्रशासन है. विकास यात्रा में प्रशासन का दुरूपयोग किया गया.  उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति बेहतर है, जो कर्नाटक में यह पार, वह पार की बात करते थे वह खुद ही बाहर हो गये. उन्होंने कहा कि पार्टी के सर्वे और स्थानीय लोगों की पसंद पर टिकिट दिया जायेगा.  


Web Title : MADHYA PRADESH HAS BECOME A CHAUPAT MADHYA PRADESH: KAMAL NATH