बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में लड़कियों का दबदबा, 10 वीं 12 वीं की मेरिट सूची में 23 बालिका, जिला मेरिट सूची में निजी स्कूल आगे, 12 वीं गिरा तो 10 में बढ़ा जिले का परीक्षा परिणाम

बालाघाट. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम 25 मई गुरूवार को बोर्ड द्वारा जारी कर दिये गये है. 10 वीं एवं 12 वीं की मेरिट सूची में जिले से 24 बच्चों ने अपना दर्ज कराया है. जिसमें सर्वाधिक 22 बालिकाओं और 4 बालकों ने अपना दर्ज कराया हैं. 10 जिसमें अधिकांश निजी स्कूल की बालक, बालिक शामिल है. बनिस्मत जिले की प्रावीण्य तीन विद्यार्थियांे में भी निजी स्कूलों ने बाजी मारी है.

गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष जहां दसवीं की परीक्षा परिणाम में 9. 78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं 12 वीं के परीक्षा परिणाम में 6. 6 प्रतिशत की गिरावट है. जहां विगत 2022 में 10 वीं का परीक्षा परिणाम 57. 57 प्रतिशत था, वहीं इस वर्ष यह 67. 35 प्रतिशत है. जबकि विगत 2022 में 12 वीं का परीक्षा परिणाम 58. 96 प्रतिशत था, वहीं इस वर्ष यह घटकर 52. 35 पर आ गया है.

10 वीं में जिले के प्रावीण्य सूची में 21 बच्चों ने दर्ज कराया नाम

25 मई को घोषित हाईस्कूल के 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 21 छात्र, छात्राओं ने अपना नाम दर्ज कराया है. जिसमें प्रदेश की प्रावीण्य सूची में तीसरे स्थान पर शासकीय उमावि. कन्या बिरसा की छात्रा प्रिया पिता संतोष ठाकरे (98. 4), छटवें स्थान पर शा. उमावि. कुम्हारीकला के छात्र साहिल पिता अनिल बोरकर (97. 8), शा. उमावि. मंडई की छात्रा नेहा पिता थामेश्वर बघेल (97. 8), सीएम राइज स्कूल बालाघाट आदिति पुरी पिता अखलेश पुरी (97. 8), सातवे स्थान पर शास. उत्कृष्ट विद्यालय लांजी की छात्रा मुस्कान पिता नोहरलाल पटले (97. 6), आठवे स्थान पर आईडियल पब्लिक स्कूल वारासिवनी की छात्रा श्रुति पिता बलीराम सुलाखे (97. 4), सीएम राइज स्कूल कटंगी की छात्रा दिशिया पिता ओमप्रकाश टेंभरे (97. 4), शा. उत्कृष्ट विद्यालय लालबर्रा की छात्रा अंशिका पिता अशोक ठाकरे (97. 4), शा. उमावि गोरेघाट की छात्रा सिया पिता विनोद जगनीत (97. 4), चक्रवृत्ति पब्लिक उमावि बैहर की छात्रा रिया पिता दिलन पंचतिलक (97. 4), नौवे स्थान पर चक्रवृत्ति पब्लिक उमावि बैहर की छात्रा दिपाली पिता राजकुमार झोडे (97. 2), शास मलबा उमावि बालाघाट की छात्रा शुभानी पिता रमेश बहेटवार (97. 2), होली होम इंग्लिश स्कूल की छात्रा रामायणी पिता मनोज शर्मा, शा. उमावि मॉडल बैहर की छात्रा डाली प्रसाद पिता ललन प्रसाद (97. 2) और दसवां स्थान अपोला कान्वेंट बालाघाट की छात्रा खुशी पिता बसंतराज चौहान (97), होली होम इंग्लिश हाईस्कूल बालाघाट की छात्रा सेजल पिता निलेश राहंगडाले (97), एमसीएस उमावि बालाघाट की छात्रा श्रेया पिता धनेन्द्र हनवत, (97), होलीहोम इंग्लिश स्कूल बालाघाट की छात्रा अनामिका पिता झनकारसिंह नगपुरे (97), गांधी विद्यामंदिर उमावि वारासिवनी की छात्रा नंदनी पिता लक्ष्मण बिसेन (97), केशव इंग्लिश स्कूल वारासिवनी के छात्र उत्कृर्ष पिता प्रताप देवांगन (97) और अरूणोदय उमावि कनकी की छात्रा रश्मि पिता सुरेन्द्र टेंभरे (97) प्रतिशत अंक के साथ अपना नाम दर्ज किया है.

12 वीं में विषयवार प्रावीण्य सूची में तीन छात्र, छात्राए

बारहवी की प्रावीण्य सूची में जिले का कोई भी विद्यार्थी शामिल नहीं है लेकिन विषयवार प्रावीण्य सूची में दादाबाड़ी जैन उमावि बालाघाट की छात्रा हर्षिता पिता राहुल चरोली ने (97. 8) प्रतिशत के साथ वाणिज्य संकाय में छटवा, एमसीएस उमावि बालाघाट के छात्र शेख मिनाज अंजुम पिता शमीम मोहम्मद ने (94) प्रतिशत के साथ छटवां और कृषि संकाय में सीएम राइज लंेडेझरी स्कूल के छात्र शुभम पिता राजेश भौतेकर ने (94. 8) प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान अर्जित किया है.

एक ही स्कूल से तीन छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में दर्ज किया नाम

जिले के होली होम इंग्लिश स्कूल बााघाट की 3 छात्राओं रामायणी शर्मा, सेजल राहंगडाले और अनामिका नगपुरे ने एक साथ दसवीं की प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कराकर स्कूल परिवार और जिले का नाम गौरांवित किया है. जिनकी इस सफलता पर प्राचार्य मधु हरपाल ने खुशी जाहिर करते हुए इसे छात्राओं की कड़ी मेहनत, स्कूल शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिवार के प्रोत्साहन को श्रेय दिया. वहीं छात्राओं ने कहा कि वह आगे भी इसी तरह अपनी पढ़ाई के माध्यम से परिवार, स्कूल और जिले का नाम गौरांवित करेगी.  

दसवीं की जिलास्तरीय प्रावीण्य सूची में निजी स्कूल आगे

दसवी की जिलास्तरीय प्रावीण्य सूची में निजी स्कूल के छात्र, छात्राओं ने अपना नाम दर्ज कराया है. जिसमें प्रथम स्थान पर एमसीएस हाईस्कूल के छात्र शौर्य पिता आलोक जैन, द बालाघाट पब्लिक स्कूल की छात्रा निकिता पिता नवलकिशोर पटले, शास बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कटंगी की छात्रा प्राची पिता मानिक पुष्पतोड़े, एडुकेयर पब्लिक स्कूल पांढरवानी लालबर्रा की छात्रा मितांशी पिता चेतन जैन, शास. कन्या हाईस्कूल उकवा की छात्रा शीतला पिता इंद्रजीज हरिनखेड़े शास. वीरांगना रानी दुर्गावती हाईस्कूल के छात्र मोहित पिता शीतलदास ब्रम्हें, दूसरे स्थान पर शासकीय बालक हाईस्कूल कटंगी के छात्र चारू पिता संतोष रिनायत, शासकीय हाईस्कूल घंसा लांजी की छात्रा रूपाली पिता रमेश बनोटे और तीसरे स्थान पर अरबन हाईस्कूल नर्मदा नगर की छात्रा भूमिका पिता संतोष श्रीवास्तव, शा. बालक हाईस्कूल कटंगी के छात्र हिमांशु पिता करणवीर शरणागत, शास. कन्या हाईस्कूल उकवा की छात्रा नम्रता पिता संजय राणा एवं शासकीय उत्कृष्ट हाईस्कूल बिरसा के छात्र रविन्द्र पिता बालराम पंचे ने नाम दर्ज कराया है.  

12 वीं में जिले की प्रावीण्य सूची में 5 छात्र, छात्राओं ने दर्ज कराया नाम

हायर सेकेंडरी स्कूल बारहवी की परीक्षा मंे जिलास्तरीय प्रावीण्य सूची में 5 छात्र, छात्राओं ने अपना नाम दर्ज कराया है. जिसमें प्रथम आईडल पब्लिक हायर सेंकेडरी स्कूल वारासिवनी के छात्र निखिल पिता सुरेश तुरकर, द्वितीय गांधी विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल वारासिवनी की छात्रा आकांशा पिता संतोष क्षीरसागर, तृतीय डॉ. राधाकृष्णनन नेशनल एजुकेश हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अनुष्का पिता अविनाश कापरे, चतुर्थ विवेक ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल बालाघाट की छात्रा श्रद्धा पिता राजेश शिववंशी और पंचम स्थान पर शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल किरनापुर की छात्र डॉली पिता लक्ष्मीनारायण बसेने ने अपना नाम दर्ज कराया है.  

पास होने में लड़कियां अव्वल

इस वर्ष 12 वीं की परीक्षा में बालकों के पास होने का प्रतिशत 48. 30 प्रतिशत है तो बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत 55. 85 प्रतिशत है. इसी तरह 10 वीं में लड़को में पास होने का प्रतिशत 61. 72 प्रतिशत है तो लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 72. 17 है.  


Web Title : GIRLS DOMINATE THE MERIT LIST OF BOARD EXAMS, 23 GIRLS IN THE MERIT LIST OF 10TH AND 12TH, PRIVATE SCHOOLS ADVANCE IN THE DISTRICT MERIT LIST, 12TH DROPPED, DISTRICT EXAM RESULTS RISE IN 10TH