वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से युवक घायल

बालाघाट. गांव लौटते समय रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से वाहन चला रहा 22 वर्षीय युवक मुकेश पिता लाखनसिंग मरावी घायल हो गया. जिसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.  

बताया जाता है कि बिरसा थाना अंतर्गत बोरखेड़ा निवासी मुकेश मरावी, स्कूटी से किसी काम से बिरसा गया था. जहां से वापस गांव लौटते समय जगताटोला में चिरघर के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से वह घायल हो गया. जिसे गंभीर चोटें आने के बाद बिरसा अस्पताल से रिफर पर जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है.

आजादी के अमृत महोत्सव पर रेलपुलिस, राईडर्स रैली से दे रही संदेश

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार रेल मंडल द्वारा आजादी का अमृत महोउत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर नागपुर रेलवे मंडल द्वारा मोटरसाइकिल से राइडर्स रैली निकाली गई है. यह रैली नागपुर से कलमना, तारसा, भंडारा, गोंदिया, नैनपुर बालाघाट होते हुए राजनंदगांव बिलासपुर से हैदराबाद जाएगी और वहां से 15 अगस्त तक दिल्ली पहुंचेगी. आजादी के अमृत महोउत्सव पर निकाली गई यह रैली रविवार की दोपहर करीब 1. 30 बजे बालाघाट रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां स्टेशन प्रबंधक,आरपीएफ, जीआरपीएफ पुलिस बल द्वारा, राइडर्स रैली में शामिल सभी 10 सदस्यों की इस टीम का फूल मालाओं से स्वागत कर उनका सम्मान किया. शाल श्रीफल भेंट कर आयोजित कार्यक्रम के दौरान राइडर्स द्वारा बाइक रैली के आयोजन और रेलवे मंडल से दिए गए निर्देशों की सविस्तार जानकारियां दी गई. जहां बालाघाट रेलवे स्टेशन में कुछ देर विश्राम कर यह राइडर्स गोंदिया रोड होते हुए राजनंदगांव की ओर रवाना हो गये.

उपनिरीक्षक दिपक कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर यह रैली नागपुर डिवीजन से निकाली गई है जो निर्धारित रास्ते से बिलासपुर जोन से हैदराबाद और दिल्ली पहुंचेगी.


Web Title : YOUTH INJURED AFTER VEHICLE OVERTURNS UNCONTROLLABLY