संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराज की पुण्यतिथि पर पर निकली पालकी यात्रा,नामदेव समाज ने आस्थापूर्वक मनाई संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराज की पुण्यतिथि

बालाघाट. 3 जुलाई को संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की पुण्यतिथि उपनगरीय क्षेत्र गर्रा स्थित विट्ठल रुखमणि नामदेव मंदिर विट्ठल धाम गर्रा में श्री नामदेव समाज द्वारा आस्थापूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.  

श्री नामदेव सेवा समिति पूर्व अध्यक्ष मनोहरलाल सिंहासने एवं अजय शांडिल्य ने बताया कि वर्ष 2015 में जयपुर से संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की प्रतिमा बालाघाट लाई गई थी, यहां गर्रा स्थित विट्ठल रूखमणी मंदिर में सभी संतो की प्रतिमा विराजित थी, जहां समाज ने भी विधिविधान से आस्थापूर्वक प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी और इसके बाद से लगातार नामदेव समाज संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की जयंती मनाते आ रहा है, इस वर्ष प्रथम बार पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें प्रातः से ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें प्रातः 9. 30 बजे से संगीतमय हरि नाम कीर्तन, प्रातः 11 बजे से संत नामदेव एवं उनके साहित्य की पालकी यात्रा तथा दोपहर 12 बजे से कथा पूजन, महाप्रसाद भोग का वितरण किया जायेगा.  उक्त अवसर पर श्री नामदेव सेवा समिति से जुड़े पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, सदस्य, सामाजिक बंधु, भगिनी एवं धर्म प्रेमी बन्धुओं ने सपरिवार उपस्थित होकर और सेवा प्रदान कर भगवान विट्ठल की कृपा एवं पुण्य लाभ अर्जित किया.


Web Title : PALKI YATRA ON THE DEATH ANNIVERSARY OF SANT SHIROMANI SHRI NAMDEV MAHARAJ, NAMDEV SAMAJ CELEBRATES THE DEATH ANNIVERSARY OF SANT SHIROMANI SHRI NAMDEV MAHARAJ WITH FAITH