विवाह के एक वर्ष बाद युवक ने जहरीली दवा खाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. जिले के हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत केशलेवाड़ा निवासी 22 वर्षीय युवक कृष्णा पिता सोनेवार मेश्राम ने कीटनाशक दवा खाकर अपनी जान दे दी. विवाह के एक वर्ष बाद ही युवक द्वारा इस तरह के कदम उठाए जाने से ना केवल परिवार का सहारा छिन लिया है, बल्कि युवक की मौत से कई सवाल भी खड़े हो रहे है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, विवेचना के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक ने आत्महत्या क्यों की है.  

मिली जानकारी अनुसार युवक कृष्णा, अधिया बटई का काम करता है, जिसके पत्नी और एक बच्चा है.  जिसने गत सोमवार को कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था. जिसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. जहां उसकी मंगलवार की सुबह मौत हा गई. मृतक की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर शव बरामद और पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच हट्टा थाना पुलिस द्वारा की जाएगी.

बताया जाता है कि अधिया वाले खेत में लगी धान की फसल में मऊ नामक बीमारी लग जाने से कृष्णा, धान की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने खेत गया था. वहीं परिवार के अन्य सदस्य दूसरे खेत में धान के बोझे बांधने का काम कर रहे थे. इसी बीच युवक कृष्णा ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. जिसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय आए थे. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन क्यों और किसलिए किया था.  


Web Title : MAN COMMITS SUICIDE AFTER CONSUMING POISONOUS SUBSTANCE AFTER ONE YEAR OF MARRIAGE