रात पर पटरी पर घायल हालत में पड़ा रहा युवक, सुबह अस्पताल में कराया गया भर्ती

बालाघाट. बैहर रेलवे क्रार्सिंग पर पूरी रात ट्रेन से पांव गंवा चुका घायल तड़पता रहा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. आज सुबह जब ट्रेक निरीक्षक संजय बिलखरे ने देखा और स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. जिसके बाद कहीं जाकर एम्बुलेंस से उपचारार्थ जिला चिकित्सालय भर्ती कराय गया है. युवक लालबर्रा थाना अंतर्गत बिरसोला विासी डिलेन्द्र पिता माखनलाल बसावन है, जो 15 जनवरी को बालाघाट काम की तलाश में आया था, लेकिन काम नहीं मिलने के कारण वह स्टेशन में सो गया था. रात लगभग 12 बजे वचह बैहर चौकी क्रॉसिंग के पास से पैदल जा रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया और ट्रेन उसके पांव को कुचलती हुई आगे बढ़ गई. ट्रेन की चपेट में आये युवक डिलेन्द्र का बांया पैर घुटने के पास से और दांये पैर का पंजा कट गया है. घायल डिलेन्द्र ने बताया कि उसे पता नहीं चला कि ट्रेन कब आ गई. जिसके बाद वह पूरी रात घायल हालत में रेलवे क्रार्सिंग के पास पड़ रहा. जिसे सुबह एम्बुलेंस की मदद से उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.  

Web Title : MAN INJURED ON TRACK AT NIGHT, ADMITTED TO HOSPITAL IN THE MORNING