महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों ने ज्यादा किया मतदान, वारासिवनी नगरीय निकाय में 69.9 प्रतिशत मतदान, 56 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य ईव्हीएम में बंद

बालाघाट. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 06 जुलाई को नगर पालिका परिषद वारासिवनी के 15 वार्डों से पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान कराया गया. शाम 05 बजे सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हो गया है. इसके साथ ही 15 पार्षद के निर्वाचन के लिए भाग्य आजमा रहे 56 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य ईव्हीएम में बंद हो गया है. मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 17 जुलाई को वारासिवनी में होगी.

कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद मरकाम, रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम के. सी. बोपचे ने 06 जुलाई को वारासिवनी के मतदान केन्द्रों का भ्रमण मतदान व्यवस्था पर निगरानी रखी. शाम 05 बजे नगरीय निकाय वारासिवनी के 32 मतदान केन्द्रों पर 69. 9 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. मतदान के उपरांत सीलबंद ईव्हीएम वारासिवनी स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखी गई है.

06 जुलाई को मतदान के दिन वारासिवनी में सुबह 07 बजे सभी 32 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रारंभ हो गया. लेकिन सुबह से ही वारासिवनी में वर्षा प्रारंभ हो जाने के कारण एक घंटा तक मतदान की गति कम रही. जैसे ही वर्षा रूकी मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पहुंचना प्रारंभ कर दिया और अपना मतदान किया. सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे.  

वारासिवनी मंे महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों ने ज्यादा मतदान किया. कुल 69. 9 प्रतिशत मतदान में पुरूषों ने 72. 6 प्रतिशत और महिलाओं का 67. 3 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के व्हीलचेयर का भी इंतजाम किया गया था. मतदान केन्द्रों पर सतत निगरानी रखने के लिए सेक्टर आफिसर के अलावा अन्य अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी. मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालाघाट सतीश मटसेनिया, जनपद सीईओ रीतेश चौहान, सुश्री दीक्षा जैन द्वारा सतत मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर स्थिति की रिपार्ट कंट्रोल रूम को दी जा रही थी. वारासिवनी में 15681 पुरूष मतदाता और 7844 महिला मतदाताओं ने मतदान किया.


Web Title : MORE THAN WOMEN, MEN CAST MORE VOTES, 69.9 PER CENT VOTING IN VARANASI MUNICIPAL BODY, ELECTORAL FATE OF 56 CANDIDATES CLOSED IN EVMS