खड़े ट्रक से टकराई मोटर सायकिल, चालक की मौत

लांजी. नगर के वार्ड क्रमांक 1 बकरामुंडी बांसागार डिपो के सामने 28 मई की रात्रि लगभग 8 बजे एक तेज रफ्तार मोटर सायकिल खड़े ट्रक से टकरा गई. जिसमें मोटर सायकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार खजरी निवासी 18 वर्षीय रविन्द्र धारणे पिता नानाजी धारणे, अपने जीजा सूरज नारनौरे के घर घोटी नंदोरा गया था, जहां से वह रात्रि लगभग 8 बजे अपनी बिना नंबर की पल्सर मोटर सायकिल से अपने गांव खजरी आ रहा था. इसी दौरान बकरामुंडी बांसागार डिपो के सामने खड़े ट्रक से टकराया. लकड़ी के लठ्ठों से भरा ट्रक क्रमांक एम पी 50 एच 0736  डिपो के सामने रोड़ पर खड़ा था. दुर्घटना उपरांत राहगीरों द्वारा 108 एम्बुलेंस एवं 100 डायल को सूचना दी. जिनके द्वारा तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त युवक को सिविल अस्पताल लांजी लाया गया. जहां डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को 29 मई को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है.

Web Title : MOTORCYCLE COLLIDES WITH STATIONARY TRUCK, DRIVER DIES