15 अगस्त से पूर्व मिल सकती है गोंदिया-जबलपुर और गोंदिया-कटंगी-तिरोड़ी होते हुए नागपुर पैसेजर ट्रेन की सौगात सांसद प्रतिनिधि एवं रेल सलाहार समिति सदस्य अरूण राहंगडाले ने दिये संकेत

बालाघाट. रेलपाथो के जुड़ने के बाद भी यह बालाघाट जिले के रेलयात्रियों का दुर्भाग्य है कि दक्षिण-भारत से जोड़ने वाले इस ट्रेक पर बड़ी एक्सप्रेस ट्रेनो और जिले के संपदाओ के दोहन के लिए मालगाड़ी ट्रेनो का उपयोग तो किया गया लेकिन अब तक आम यात्रियों के आवागमन के लिए गोंदिया से जबलपुर और गोंदिया से बालाघाट-कटंगी-तिरोड़ी होते हुए ईतवारी नागपुर तक ट्रेनो के लिए आज भी जिले की जनता इंतजार ही कर रही है, जबकि इन मार्गाे पर ना केवल रेलपाथांे को बिछा दिया गया है बल्कि सीआरएस और सुरक्षा के सभी मापदंडों को पूरी जांच के बाद हरी झंडी मिल गई है, अब बस जिले के रेलयात्रियांे को केवल और केवल अपने सपनांे की पैसेंजर ट्रेनो के इस पाथो पर दौड़ते हुए देखने का सपना है.  

सांसद प्रतिनिधि और रेल सलाहकार समिति सदस्य अरूण राहंगडाले द्वारा चर्चा में इन मार्गो पर ट्रेन के जल्द प्रारंभ किये जाने के दिये गये संकेत पर विश्वास करें तो आगामी 15 अगस्त तक गोंदिया से जबलपुर और गांेदिया व्हाया बालाघाट-कटंगी-तिरोड़ी होते हुए ईतवारी नागपुर तक पैसंेजर ट्रेनो का परिचालन प्रारंभ हो जायेगा. जिससे लगता है कि अब जिले के रेलयात्रियों के दिन फिरने वाले है और जल्द की उनके सपनों को पंख लगने वाले है. चूंकि गोंदिया से जबलपुर और गोंदिया से व्हाया बालाघाट-कटंगी-तिरोड़ी होते हुए नागपुर ईतवारी ट्रेनो के चलाये जाने की मांग, लगातार प्रबल होती जा रही है और जब से गोंदिया से जबलपुर और कटंगी से तिरोड़ी नया ब्राडगेज ट्रेक पूरा हो गया है, तब से यह मांग लगातार उठती रही है, लेकिन अब तक इस पर जिम्मेदारों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिये जाने से जिलेवासी स्वयं को ठगे महसुस कर रहे थे. जबकि गोंदिया से जबलपुर मार्ग, के प्रारंभ होने से ना केवल जिले के लोगों को फायदा मिलेगा, बल्कि रेलवे के अनुसार दक्षिण-भारत से इसकी दूरी कम होने से यह मार्ग भविष्य मंे रेलवे और यात्रियांे के लिए लाभदायक होगा. चूंकि पूर्व में बड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों से रेलवे विभाग यह प्रयास कर चुका है, जिसके अच्छे परिणाम रेलवे का मिले है, लेकिन जिले की राजनीति इच्छाशक्ति की कमी के कारण रेल के विकास में वाहवाही लूटने वाले राजनेता, रेल चलाने के मामले मंे कभी कोरोना तो कभी केन्द्र की हरी झंडी का आड़ लेकर सवालों और जिम्मेदारियों से बचते रहे है, लेकिन जिले मंे रेलसुविधाओं के लिए लगातार संघर्षरत संगठन द्वारा इसको लेकर लगातार दबाव बनाये जाने से अब राजनेता भी बैकफुट पर नजर आ रहे है और चूंकि आगामी वर्ष में विधानसभा के बाद इसके बाद आने वाले वर्ष में लोकसभा के चुनाव है, ऐसे में अपनी जमीन को बनाये रखने और विपक्षियां को हावी होने देने से पहले निश्चित ही दिल्ली और प्रदेश के नेता, कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे. जिसे चलते यह बात सामने आ रही है जिले के रेलयात्रियांे के बढ़ते दबाव और जिले में रेलसुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से आगामी 15 अगस्त तक जिले को रेल सुविधा को लेकर कोई अच्छी खबर मिल सकती है. जिसमें गोंदिया से जबलपुर और गांेदिया से व्हाया बालाघाट होते हुए कटंगी-तिरोड़ी से ईतवारी नागपुर तक पैंसेजर ट्रेन की सौगात जिलेवासियों को मिल जायेगी.


Web Title : MP REPRESENTATIVE AND RAILWAY ADVISOR COMMITTEE MEMBER ARUN RAHANGDALE INDICATED THE GIFT OF NAGPUR PASSENGER TRAIN VIA GONDIA JABALPUR AND GONDIA KATANGI TIRORI BEFORE AUGUST 15.