एम.पी.ई.बी और पुलिस एकादश ने जीता मैच, आज खेला जायेगा सी.आर.पी.एफ. 123 भरवेली और मंत्री एकादश वारासिवनी एवं मॉयल एकादश भरवेली और पुलिस एकादश के मध्य मैच

बालाघाट. म. प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में स्व. सुदेश पौराणिक, स्व. सुनील बिसेन, स्व. ओम भारद्वाज स्मृति हीरो सद्भावना क्रिकेट टुनामेंट में 6 मार्च को उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में खेला गया. पहला मैच सुबह 8 बजे एकादश सिनीयर और एम. पी. ई. बी के मध्य खेला गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मधुकर हरपाल, सुनील जैसवाल, सुनील डोक, मनोज चक्रवर्ती की उपस्थिति में मैच खेला गया. जिसमें एम. पी. ई. बी  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 142 रन बनाये. वही बल्लेबाजी करते हुए राहुल तुरकर ने 40 रन, सोलकीं ने 20 रन, भालेवार ने 15 रन एवं राकेश ने 16 रनों का योगदान दिया. जिसमें पत्रकार एकादश सिनीयर की ओर से मोनू चतुरमोहता ने 3 विकेट, संदिप भिमटे ने 2 विकेट एवं इन्द्रजीत भोज और नईम खान ने 1-1 विकेट प्राप्त किये. वही जवाबी परी खेलने मैदान में उतरी पत्रकार एकादश सिनीयर ने निर्धारित 20 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई और हार का सामना करना पडा. जिसमें नितेश जकेश्वर ने 60 रन एवं राजु राजुलकर ने 32 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया. वही एम. पी. ई. बी की ओर से सोलकीं ने 4 विकेट, भालेवार ने 2 विकेट एवं रूद्र ने 1 विकेट प्राप्त किये.   एम. पी. ई. बी ने 3 रनों से मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया. इस मैच में सोलंकी मैन ऑफ द मैच रहे.

प्रतियोगिता का दूसरा मैच दोप. 1 बजे ट्रायबल एकादश सिवनी और पुलिस एकादश के मध्य खेला गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार पृथ्वी राज अकेला, योगेश देशमुख, संदिप आश्वले, लोमेश पवार, झलकराम भगत, अनिल सिंह एवं सुरेन्द्र आमाडारे की उपस्थिति में खेला गया. पुलिस एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 100 रन बना पाय. बल्लेबाजी करते हुए दिपक चौके ने 23 रन एवं नितेश वाइकर ने 17 रनों का योगदान दिया. वही ट्रायबल एकादश सिवनी की ओर से विक्की राहंगडाले ने 2 विकेट, एवं शुभम ने 2 विकेट प्राप्त किये. वही लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी ट्रायबल एकादश सिवनी ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 99 रन ही बना पाई और हार का सामना करना पडा. बल्लेबाजी करते हुए रोहित मिश्रा ने 36 रन एवं उत्तम ने 17 रनों का योगदान अपनी टीम  को दिया. पुलिस एकादश की ओर से दिपक चौके ने 4 विकेट, राज ने 2 विकेट एवं नितेश वाइकर ने 2 विकेट प्राप्त किया. पुलिस एकादश ने 1 विकेट और 1 रन से मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया. इस मैच में दिपक चौके के मैन ऑफ द मैच रहे.

मैच में एम्पायर कि भूमिका संदीप भिमटे, राजु राजुलकर, प्रदीप राहंगडाले, प्रफुल्ल पटले, चन्दु चौहान, अजय चौधरी, राजेश नगपुरे एवं प्रदीप दानी के द्वारा निभाई गई है. आज प्रतियोगिता के छटवे दिन का पहला मैच सुबह 8 बजे सी. आर. पी. एफ. 123 भरवेली और मंत्री एकादश वारासिवनी के मध्य खेला जायेगा. वही प्रतियोगिता के दिन का दूसरा मैच दोप. 1 बजे मॉयल एकादश भरवेली और पुलिस एकादश के मध्य खेला जायेगा.   

आयोजित टुनामेंट को सफल बनाने श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष इन्द्रजीत भोज, महा सचिव आमेंद्र बिसेन, अरविंद अग्निहोत्री, श्रवण शर्मा, संजय बिसेन, सुनील कोरे, गुड्डू गोंड, नईम खान, मयुर वाहने, मोनू चतुरमोहता, शंकर कनोजिया, रजनीश राहंगडाले, अजय बिसेन, अमित वैद्य, राहुल सोनी, अमित अग्रवाल, योगेश देशमुख,  श्याम मुंजारे, देवेन्द्र रनगिरे एवं निलेश रनगिरे सहित समस्त पत्रकार साथियों ने खेल प्रेमी जनता से उपस्थिति कि अपील की है.


Web Title : MPEB AND POLICE XI WIN THE MATCH TO BE PLAYED TODAY. 123 BHARVELI AND MANTRI EKXI WARANGAL I.E. AND MOYAL EK BHARVELI AND POLICE UNIT MATCHES