दिव्य दरबार में बांग्लादेश से पहुंची मुस्लिम महिला ने सनातन धर्म स्वीकार करनी की विनती

बालाघाट. परसवाड़ा के भादुकोटा में आयोजित दो दिवसीय वनवासी रामकथा आयोजन के दूसरे दिन 24 मई को बागेश्वर धाम पीठाधीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगा. जिसमें एक बड़ी और अनोखी घटना घटी, दिव्य दरबार में बांग्लादेश से पहुंची युवती ने सनातन धर्म स्वीकार करने की विनती की. जिनका पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने स्वागत किया. युवती की मानें तो वह यू-ट्यूब से उनके कार्यक्रमों को देखा करती थी और रामनाम का जाप करने से उसे सुकुन मिलता था. जिससे उसने सोचा कि सनातन धर्म के अलावा कोई दूसरा धर्म नहीं हो सकता और इसी कारण वह बांग्लादेश से विधिवत वीजा के साथ यहां पहुंची है. इस दौरान पं. धीरेन्द्र शास्त्री को युवती ने कहा कि वह बिना किसी के दबाव में सनातन धर्म को स्वीकार करने तैयार है.  

जिनका स्वागत करते हुए पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हम पर आरोप लगते है कि हम पर आरोप लगते है कि हम उपद्रव करवाते है लेकिन हम किसी महजब के खिलाफ नहीं है और ना ही धर्मांतरण पर भरोसा करते है, हमारी कोई भूमिका नहीं है बस हमारी रामनाम की भूमिका है, लेकिन हमें घर वापसी पर भरोसा है. पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने वनवासी रामकथा के बाद युवती से मिलने का वादा करते हुए आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को युवती से मिलाने की बात कही, ताकि उन्हें सनातन धर्म में स्वीकार किया जा सके.  


Web Title : MUSLIM WOMAN FROM BANGLADESH SEEKS TO CONVERT TO SANATAN DHARMA