टैक्स जमा करवाने नपा ने रोक दिया था काम, 13 लाख के टैक्स में डेढ़ लाख जमा करने के बाद जर्जर भवन को किया पूर्ण ध्वस्त, गोदाम और दुकान पर कार्यवाही क्यों नहीं?

बालाघाट. सागर में कच्ची दीवार गिरने से हुई मौत के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश् में जर्जर भवनों को गिराने के आदेश सरकार ने दिए थे. जिसके बाद बालाघाट में जर्जर भवनों को चिन्हित करने की कार्यवाही की गई थी. जिसमें कुछ जर्जर भवनों को नपा ने गिरा दिया है लेकिन अब भी शेष बचे जर्जर भवनों को गिराया जाना बाकी है. शहर के व्यस्ततम चौराहे हनुमान चौक स्थित जायसवाल भवन को गिराने की कार्यवाही न्यायालयीन कार्यवाही के चलते पार्ट में की गई. जिसका 75 प्रतिशत भाग पूर्व में नपा ने गिरा दिया था लेकिन शेष 25 प्रतिशत भाग में संचालित हॉटल संचालक के कोर्ट से स्टे लेने से यह कार्य एक महिने तक रूका रहा. विगत 10 सितंबर को कोर्ट से स्टे रद्ध होने के बाद गत 12 सितंबर को नगरपालिका ने पुनः जायसवाल भवन को गिराने की कार्यवाही की, लेकिन इसी दौरान भवन पर बकाए टैक्स की याद आने पर नपा ने भवन को गिराने की कार्यवाही रोक दी. जायसवाल भवन मालिक से बकाया 13 लाख टैक्स के ऐवज में डेढ़ लाख रूपए जमा कराए जाने के बाद नगरपालिका ने भवन को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. जहां कभी बड़ा भवन दिखाई देता था, आज वह भवन के मलबे का ढेर पड़ा है.  

इस मामले में नगरपालिका पर पूर्ण कार्यवाही नहीं किए जाने के आरोप लग रहे है और यह आरोप जर्जर भवन के रूप में जायसवाल भवन के रकबे में चिन्हित किए गए गोदाम और जिला कांग्रेस कार्यालय से लगी एक दुकान को गिराने की कार्यवाही नहीं किए जाने पर लग रहे है. जबकि कहा जाता है कि जर्जर जायसवाल भवन के चिन्हित करने के दौरान गोदाम और दुकान को भी चिन्हित किया गया था. जबकि गोदाम की एक दिवार बीते दिनो अतिवर्षा के कारण ढह गई थी. फिलहाल, इस मामले में नपा का पक्ष नहीं मिल सका है. वहीं नपा पर जर्जर जायसवाल भवन में चिन्हित दो और भवन को नही गिराने के लग रहे आरोपो के बाद नपा क्या कार्यवाही करता है, इसका इंतजार है.


Web Title : NAPA HAD STOPPED THE WORK TO DEPOSIT TAX, AFTER DEPOSITING ONE AND A HALF LAKH IN 13 LAKH TAX, THE DILAPIDATED BUILDING WAS COMPLETELY DEMOLISHED