आचार संहिता के बाद भी संपत्ति विरूपण को लेकर सजग नहीं नपा, नपा कार्यालय के साथ भाजपा सरकार की उपलब्धियों के नजर आ रहे शिलालेख और पोस्टर

बालाघाट. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव के तिथियोें की घोषणा कर दी गई है. निकाय चुनाव की तिथियों के घोषित होेते ही आदर्श आचरण संहिता लागु हो गई है. जिसके बाद नगरपालिका ने शहरी क्षेेत्र में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही तो आनन-फानन में की, लेकिन नपा जिसे अब तक संपत्ति विरूपण नहीं मान रही थी, वही निकाय चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागु होेते ही संपत्ति विरूपण हो गया है. हालांकि संपत्ति विरूपण के तहत गत दिवस शाम नगरपालिका ने नगरीय क्षेेत्र में विद्युत पोलो, वृक्षो और चौक, चौराहो पर लगे बोर्ड को हटाने की कार्यवाही तो की, लेकिन नगरपालिका कार्यालय मेें भाजपा सरकार की उपलब्धि को दर्शाते शिलालेख और बैनर पोस्टपर नजर आ रहे है, जिसको लेकर विपक्षी कांग्रेस ने नगरपालिका पर संपत्ति विरूपण को लेेकर मुंह दिखाई कार्यवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण नगरीय क्षेत्र में आचार संहिता लागु है जिसके तहत नगरपालिका ने संपत्ति विरूपण के  तहत केवल निजी व्यवसाय या आयोजनों के फ्लेक्स हटाये है, जबकि सरकार का गुणगान करते फ्लेक्स को नहीं हटाया गया है और ना ही नगरपालिका में भाजपा नेताओ के नाम से लगे शिलालेख को छिपाया गया है. जिससेे नगरपालिका की संपत्ति विरूपण की कार्यवाही पर सवाल खड़े होते है. उन्होेंने कहा कि नगरपालिका की कार्यवाही आचार संहिता के बाद भी संपत्ति विरूपण को लेकर भेदभावपूर्ण नजर आ रही है. जिसको लेकर वह शिकायत करेंगे.  

हालांकि गत बुधवार को आचार संहिता लागु होते ही नगरपालिका का अमला,नगरीय क्षेत्र से जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर संपत्ति विरूपण की कार्यवाही में जुटा रह और  जहां-जहां भी फ्लेक्स या बोर्ड लगे मिले, उसे निकालकर नगरपालिका द्वारा बरामद करने की कार्यवाही की गई थी, लेकिन निज कार्यालय और भाजपा सरकार की योजनाओं, ओबीसी आरक्षण को लेकर फ्लेक्स नहीं हटाये जाने से नपा की कार्यवाही पर संदेह पैदा हो रहा है.


Web Title : NAPA NOT AWARE OF DEFACEMENT OF PROPERTY EVEN AFTER CODE OF CONDUCT, INSCRIPTIONS AND POSTERS SHOWING ACHIEVEMENTS OF BJP GOVERNMENT WITH NAPA OFFICE