राष्ट्रीय गढ़वाल प्रतिभा सम्मान समारोह 14 को

बालाघाट. अखिल भारतीय गढ़वाल समाज युवा प्रकोष्ठ गढ़वाल महासभा द्वारा आगामी 14 जुलाई रविवार को नगर के केशर प्लाजा कॉम्प्लेक्स स्थित एक निजी होटल वैद्य रिजेंसी में राष्ट्रीय गढ़वाल प्रतिभा सम्मान समारोह 2019 का आयोजन किया गया है. जिसमंे प्रतिभावान सामाजिक छात्र, छात्रायें, जिन्हांेने 2019 की बोर्ड की परीक्षाओ में उच्चतम अंक हासिल कर  सफलता प्राप्त की है, उन्हंे सम्मानित किया जायेगा. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को उचित मार्गदर्शन दिया जायेगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए गढ़वाल युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुलदीप परिमल सहित अन्य सदस्यों ने सभी सामाजिक बंधुओं से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिये अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति का आग्रह किया है.  

साथ ही सम्मान समारोह कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय महासभा के युवा प्रकोष्ठ गढ़वाल महासभा की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन दोपहर 3 बजे से किया गया है. जिसमें बैठक के साथ युवा सम्मेलन में गढ़वाल समाज के युवाओं के साथ अन्य वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भी सम्मिलित होंगे. कार्यकारिणी बैठक में गढ़वाली युवा रत्न पुरस्कार स्थापित करने सहित अन्य सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. ज्ञात हो कि युवा प्रकोष्ठ गढ़वाल समाज का सबसे महत्वपूर्ण एवं सर्वोच्च पुरस्कार राष्ट्रीय गढ़वाल युवा रत्न पुरस्कार की घोषणा करने जा रहा है, यह पुरस्कार गढ़वाल समाज में कला, साहित्य, खेल, राजनीति, विज्ञान, समाजशास्त्र तथा अन्य क्षेत्रों में पारंगत किसी एक ऐसे युवा को प्रदान किया जायेगा, जो सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय हो.


Web Title : NATIONAL GARHWAL TALENT HONOR CEREMONY ON 14TH