लक्ष्य हरित भिमोड़ी का नायाब तहसीलदार ने पहला पौधा लगाकर किया शुभारंभ

बैहर. पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण की जनचेतना को जगाने वाली लक्ष्य हरित बैहर टीम के कार्यो से प्रेरित होकर बैहर के समीपस्थ ग्राम भिमोडी में भी पौधरोपण का कार्य प्रारंभ हुआ है. लक्ष्य हरित भिमोडी अभियान का शुभारंभ 01 जुलाई को ग्राम के युवाओं ने स्वप्रेरित होकर अपने क्षेत्र को हराभरा बनाने की पहल करते हुए धूमधाम से किया. पौधारोपण कार्यक्रम में ग्राम के युवाओं द्वारा 100 पौधे लगाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बैहर की नायाब तहसीलदार सुश्री बनपेला, विजय सिंह कटियार, परिक्षेत्र अधिकारी सुनील पन्द्रे, सरपंच बाबूलाल तेकाम, उपसरपंच मुलामचन्द राहंगडाले एवं हरित बैहर टीम के सदस्यों की उपस्थिति में भिमोडी में शासकीय शाला प्रांगण एवं रोड के दोनों तरफ पूरे उत्साह के साथ पौधारोपण कर उसे सुरक्षित करने की शपथ ली.

यह कार्यक्रम वन विभाग, आंगनबाड़ी, समाजसेवी संस्था, शिक्षक, पंचायत एवं ग्रामवासियों के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया. जिसमे ग्राम के युवा रोशन ताराम, मंजीत ताराम, सोनकुंवर ताराम, सुकलाल धुर्वे, अमरबति मेरावी, प्रताप धुर्वे, लाभसिंह ताराम, चौतराम धुर्वे, अनिल ताराम, झमसिंह ताराम, मनोज ताराम, राजकुमार ताराम, मदनसिंह ताराम, गौरीशंकर ताराम, भागवती तेकाम, संजय ताराम, सुपाहि धुर्वे, शिक्षक दिनेश पटले, शशिबाला तिलगाम, वन विभाग से यू. एल. पारधी, ओमकार चौधरी, भजनवती धुर्वे, ओमकला धुर्वे एवं लक्ष्य हरित बैहर टीम के समस्त सदस्य उपस्थित थे.


Web Title : NAYAB TEHSILDAR LAUNCHES LAKSHYA GREEN BHIMODI BY PLANTING FIRST SAPLING