नवविवाहिता की करेंट तो वृद्धा की सड़क हादसे में मौत

बालाघाट. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बीते 18 अगस्त की रात जिला चिकित्सालय में दो महिलाओ की मौत हो गई. जिनके शवो का पीएम 19 अगस्त को जिला चिकित्सालय में कराया गया.  मिली जानकारी अनुसार रामपायली थाना अंतर्गत भानपुर में बीते 18 अगस्त की रात करांडे, परिवार में जुमदेव बाबा का कार्यक्रम आयोजित था. जिसमें परिवार के अलावा जुमदेव बाबा को मानने वाले भी आए थे. यहां पूजन और भोजन के बाद रात्रि में सोने के लिए 27 वर्षीय शारदा पति आरमेन्द्र करांडे बिस्तर लगा रही थी, इसी दौरान कमरे में रखे कूलर को हटाने के दौरान वह कूलर के करेंट में चिपक गई और पूरा कूलर उस पर गिर गया. जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. चूंकि मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में उसका पीएम कराया गया. पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

जबकि दूसरी घटना में कोतवाली क्षेत्र के बूढ़ी निवासी वृद्धा शकुन पति सोहनलाल शेंद्रे, अपने नाती सुमित के साथ, गोंदिया रिश्तेदारी में जा रही थी. इस दौरान सड़क निर्माण कार्य के चलते वाहन के असंतुलन होने पर वृद्धा नीचे गिर गई. जिससे सिर पर चोटें आने पर उसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय लाया गया था. जहंा ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.  


Web Title : NEWLYWED ELECTROCUTED, OLD WOMAN DIES IN ROAD ACCIDENT