चेकपोस्ट और बेरियर में पदस्थ परिवहन उपनिरीक्षक पंकज जैन और एफएसटी टीम के 03 सदस्य को नोटिस जारी, अनियमितता पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

बालाघाट. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को एसपी समीर सौरभ के साथ सालेटेकरी चेकपोस्ट और मलूमझोला बैरियर का निरीक्षण किया था. यहां चेकपोस्ट पर नियुक्त परिवहन उपनिरीक्षक पंकज जैन द्वारा की जा रही अनियमितता पाए जाने पर, कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके अलावा एसएसटी दल के तीन अन्य अधिकारियों को भी नोटिस थमाए है.  एडीएम ओपी सनोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसटी दल में शामिल एवं प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी रेवाराम परते, पंचायत समन्वयक अधिकारी संतु सिंह उइके और प्रशिक्षण अधिकारी जीएल पारधी को नोटिस जारी किए गए है. प्राप्त जानकारी अनुसार वन विभाग के एक अन्य कर्मचारी को भी नोटिस जारी किया गया है.


Web Title : NOTICES HAVE BEEN ISSUED TO TRANSPORT SUB INSPECTOR PANKAJ JAIN AND THREE MEMBERS OF THE FST TEAM POSTED AT THE CHECKPOST AND BARRIER.