प्रधानमंत्री की वोकल फॉर लोकल पहल से जुड़े अधिकारी, कलेक्टर ने खरीदी झाडु और आईजी, एसपी ने खरीदे दीये

बालाघाट. नरेंद्र मोदी की वोकल फॉर लोकल की पहल को बढ़ावा देने के लिए दीपावली के अवसर पर अधिकारियों ने सड़क किनारे बैठे, दुकानदारों से सामग्री की खरीदी की.  कलेक्टर मृणाल मीणा ने हट्टा के नंदकिशोर से दीये, झाड़ू और फुलबत्ती खरीदी. उन्होंने दुकान सजाए बैठे कुम्हार से पहले उनके बारे में जानकारी ली. दुकानदार ने बताया कि हट्टा के रहने वाले है.  

वहीं पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने भी सड़क किनारे हाथ से बने देशी मिट्टी के दीये एवं मूर्तियों की खरीदारी की. उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने आस-पास के स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें. आईजी श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर दीपावली के इस पावन अवसर मे हमें अपने आस-पास के स्वदेशी उत्पादों को खरीदने का संकल्प लेना चाहिए. एसपी नगेंद्र सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे वोकल फॉर लोकल का समर्थन कर छोटे स्थानीय दुकानदारों से स्वदेशी समान खरीद कर उनकी अधिक से अधिक आर्थिक सहायता कर इस दीपावली को एक नया आयाम दें.  


Web Title : OFFICIAL ASSOCIATED WITH PRIME MINISTERS VOCAL FOR LOCAL INITIATIVE, COLLECTOR BOUGHT BROOMS AND IG, SP BOUGHT LAMPS