प्रचार के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने मंदिर में की पूजा अर्चना, प्रचार में झोंकी ताकत

बालाघाट. लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 06 संसदीय सीट पर होने वाले चुनाव में बालाघाट संसदीय क्षेत्र भी शामिल है, जहां आगामी 19 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा. जिसके 48 घंटे पहले 17 अप्रैल को प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार थम गया. अब केवल प्रत्याशी डोर-टू-डोर ही मतदाताओं से अपने पक्ष मंे मतदान के लिए संपर्क कर सकते है. प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने मंदिरो में पूजा अर्चना की और सभा को संबोधित किया.

17 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी जिले के रामपायली स्थित बालाजी श्रीराम मंदिर पहुंची, यहां सीएम के साथ उन्होंने भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर राम भजन गाए. जिसके बाद रामपायली में सीएम के साथ सभा की. यहां से वह सिवनी में रामनवमी पर निकलने वाले जुलुस में पहुंची. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सम्राटसिंह सरस्वार ने प्रचार के अंतिम दिन, किरनापुर और बड़गांव मंे भगवान श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना की और कटंगी के महकेपार में जनसभा को संबोधित किया.

गौरतलब हो कि बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट के लिए 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा किया था. जिनके नाम निर्देशन फार्म की संविक्षा के बाद दो प्रत्याशियों निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार चौधरी और मनोज कुमार सैय्याम ने नामांकन निरस्त हो गया था. जिसके बाद 30 मार्च को 04 प्रत्याशियों ने नाम वापसी ले लिया था. जिसके बाद 18 लाख से ज्यादा मतदाताआंे वाली संसदीय क्षेत्र में चुनाव मैदान में 13 प्रत्याशी, मैदान में थे. जिसमें संसदीय क्षेत्र के चुनावी मैदान में भाजपा से भारती पारधी, निर्दलीय धनेन्द्र शरणागत, महादेव नागदेवे, भुवनसिंह कोर्राम, पिपुल्स पार्टी ऑल इंडिया के डेमोक्रेसी धनीलाल मानेश्वर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रियंका भण्डारकर, इंडियन नेशनल कांगेस पार्टी सम्राट सिंह, मध्य प्रदेश जन विकास पार्टी सत्यप्रकाश सुलखेे, निर्दलीय दिलीप छाबडा, गोंगपा से नंदलाल उईके, राष्‍ट्रवादी भारत पार्टी से मोहन कुमार राउत, बीएसपी से कंकर मुंजारे, बहुजन मुक्ति पार्टी से राजकुमार नागेश्‍वर चुनाव मैदान में है.  

जिले में 2321 मतदान केन्द्रो पर करेंगे 18 लाख से ज्यादा मतदाता

बालाघाट-सिवनी निर्वाचन क्षेत्र में 2321 मतदान केंद्र बनाये गये है जिसमें 18 लाख 71 हजार 270 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें  929434 पुरुष और 941821 महिला तथा 15 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग निर्वाचन में करेंगे. पूरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2037 सर्विस वोटर्स, 68. 85 ईपी रेसियों, 1014. 21 जेंडर रेसियों, 15402 दिव्‍यांग मतदाता और 85 वर्ष से अधिक आयु के 6112 मतदाता है.


Web Title : ON THE LAST DAY OF CAMPAIGNING, BJP CONGRESS CANDIDATES OFFER PRAYERS AT THE TEMPLE, GIVE STRENGTH TO THE CAMPAIGN