सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

बालाघाट. जिले में तीन सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गये. दो घायलो में भाई-बहन भी शामिल है. मिली जानकारी अनुसार किरनापुर थाना अंतर्गत ककोड़ी निवासी 40 वर्षीय रूपलाल पिता बिसन नागेश्वर की सड़क हादसे में घायल होने के बाद जिला अस्पताल से गोंदिया ले जाते समय मौत हो गई. बताया जाता है कि सेवती और बिनोरा के बीच सड़क हादसे में रूपलाल घायल हो गया था. जिसे घायल हालत में पहले किरनापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया था. जिसे लेकर परिजन किरनापुर अस्पताल से जिला चिकित्सालय लेकर आये, जहां से परिजन उसे गोंदिया ले जा रहे थे, इस दौरान ही रूपलाल ने रास्ते में दम तोड़ दिया. जिसकी तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने रूपलाल का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.

दूसरी घटना में हट्टा थाना अंतर्गत कटंगटोला निवासी 17 वर्षीय संदीप पिता सेवकराम पांचे और उसका दोस्त 18 वर्षीय योगेन्द्र पिता सुखलाल कावरे घायल हो गये. घायल संदीप पांचे ने बताया कि वह अपने मामा के गांव साल्हे मोटर सायकिल से जा रहे थे. रास्ते में माटे और पिपरटोला के बीच गोलाई में मोटर सायकिल के अनियंत्रित होकर पलट जाने से वह मोटर सायकिल सहित नीचे गिर गये. जिससे दोनो को चोटें आने के बाद निजी वाहन से उन्हें उपचारार्थ जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया. जहां दोनो का उपचार चल रहा है.

आज 27 जून को नगरवाड़ा निवासी 20 वर्षीय अंकित पिता शंकरलाल राहंगडाले, अपनी विवाहित बहन परसवाड़ा थाना अंतर्गत खर्रा निवासी 27 वर्षीय प्रेमलता पति अनिल ऐड़े के साथ मासुम भांजी को ईलाज के लिए बालाघाट लेकर आ रहा था. अभी भाई-बहन नगरवाड़ा से बालाघाट आने निकले ही थे कि चरेगांव के पास ट्राला वाहन क्रमांक एचआर 55 डी 8868 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिससे अंकित का एक पैर फ्रेक्चर हो गया. वहीं विवाहिता बहन प्रेमलता के दाहिने पैर, बांये हाथ और कंधे के पास चोटें आई है. जबकि मासमु बाल-बाल बच गई. मोटर सायकिल की हालत को देखकर ही लगता है कि ट्रक की टक्कर कितनी जबरदस्त थी. मोटर सायकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जाता है कि ट्राला वाहन खाली था, जो बालाघाट की ओर से जा रहा था. बहरहाल घटना के बाद ट्राला वाहन चालक और परिचालक वाहन छोड़कर फरार हो गये. घटना के बाद घायल भाई-बहन को देखने कई लोग जमा तो हो गये लेकिन उन्हें उठाकर अस्पताल तक पहुंचाने कोई नहीं आगे नहीं आया. इस दौरान गुरू महाराज के दर्शन कर बालाघाट लौट रहे बालाघाट निवासी संतोष कांकरिया और अवधित संचेती ने घायल भाई-बहन को एम्बुलेंस के इंतजार के बाद जब वह नहीं पहुंची तो किसी अन्य वाहन की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय लाया. जहां उनके भर्ती कराने से लेकर उपचार तक वे वहां मौजूद रहे. बहरहाल घायलो में अंकित की हालत स्थिर है, जबकि बहन प्रेमलता खतरे से बाहर है.  


Web Title : ONE KILLED, FOUR INJURED IN ROAD ACCIDENT

Post Tags:

One killed