सड़क हादसे में एक किशोर की मौत, एक घायल

बालाघाट. रामपायली बस स्टैंड से महज 3 किलोमीटर दूर सोनझरा पेट्रोल पंप के पास 1 अप्रैल की सुबह करीब 5. 30 बजे मार्निंग वॉक पर निकले दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई एवं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को बालाघाट से गोंदिया रिफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि 16 किशोर युवक राहुल पिता रूपलाल बारेवार और 15 किशोर अयान पिता अलताब बेग रामपायली थाना अंतर्गत कस्बीटोला निवासी है, जो सुबह मार्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान ही अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया. जिसमें 16 वर्षीय किशोर राहुल की मौत हो गई. अयान घायल हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मामले की जांच कर फरार वाहन की तलाश की जा रही है.


Web Title : ONE TEENAGER KILLED, ONE INJURED IN ROAD ACCIDENT