सर्ववर्गीय कलार समाज के वेक्सीनेशन कार्यक्रम में 7 सौ से ज्यादा लोगों ने लगवाई वेक्सीन

बालाघाट. स्व. कमल नारायण जायसवाल की स्मृति में जिला सर्ववर्गीय कलार समाज द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार को शीतल पैलेस में कोविड वैक्सीनेशन अभियान संपन्न हुआ. जिसमें 18 प्लस एवं 45 प्लस से अधिक उम्र के 7 सौ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. आयोजन समिति की ओर से टीका लगाने वालों को उपहार भी प्रदान किया गया. इसके अलावा चिकित्सा विभाग के जो वैक्सीनेशन करने सेवा देने वाले कर्मचारियों का भी शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया. वेक्सीन लगाने रजिस्ट्रेशन कराने वालों की सुबह से ही भीड़ लगने लगी. टीकाकरण कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5. 30 बजे तक चलता रहा. इस अवसर पर जिला सर्ववर्गीय कलार समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे.  

इस दौरान जिला सर्ववर्गीय कलार समाज के अध्यक्ष अमृतलाल धुवारे ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन की एकमात्र उपाय है. जिसके चलते कोरोना टीका लगाने लोगों को प्रेरित करने एवं टीका लगवाने की मंशा से संगठन द्वारा प्रशासन के सहयोग से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 सौ से ज्यादा डोज वेक्सीन प्रदान की गई थी. उसी संख्या अनुपात में वेक्सीनेशन कार्यक्रम में पहुंचे निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाया गया.  

इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे, जिला सर्ववर्गीय कलार समाज सचिव सूरजलाल दौने, क्षत्रिय मराठा कलार समाज अध्यक्ष नोहर डोहरे, डहरवाल कलार समाज अध्यक्ष शिवाजी बावीसताले, नरेन्द्र धुवारे, समीर जायसवाल, यशवंत पिपलेवार, महेश डोहरे, सोहन दौने, नीलू पिपलेवार, चन्द्रकांत पिपलेवार, अमित हिरवाने, संजू धुवारे, पवन कोल्हटकर, कमलेश पिपलेवार सहित अन्य मौजूद थे.


Web Title : OVER 700 PEOPLE GET VACCINE SWAYED IN ALL CLASS KALAR SAMAJS VACCINE PROGRAMME