गांव में भालु के घुसने से ग्रामीणो में दहशत, वनविभाग ने जंगल की ओर खदेड़ा

बालाघाट. आज 15 जून की सुबह-सुबह वारासिवनी परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकेरा में भालु के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने पत्थर मारकर और चिल्लाकर भालु को जंगल की ओर भगाने का प्रयास भी किया लेकिन वह विफल रहा है. लगातार शोर और पत्थर मारने से आक्रोशित भालु बकेरा निवासी अमित राणा के बाड़े में आम के पेड़ पर भालु चढ़ गया. ग्राम में भालु दिखाई देने की सूचना मिलने के बाद वनअमला गांव पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद भालु को खापा के जंगल की ओर खदेड़ा गया. भालु के गांव में घुसने के बाद वनविभाग ने आसपास के गांवो में अलर्ट रहने के निर्देश जारी किये है और भालु के दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल वनविभाग को देने की अपील की है. गौरतलब हो कि इससे पूर्व खैरलांजी क्षेत्र के खेतो में भी भालु नजर आया था. जिसके बाद भालु के ग्रामीण क्षेत्र में आ जाने से ऐसे ही दहशत का माहौल निर्मित हो गया था. हालांकि बाद में वहां भी वनविभाग द्वारा भालु को खदेड़कर जंगल की ओर लौटा दिया गया था. वारासिवनी अनुविभाग में लगातार वन्यप्राणी भालु के ग्रामीण क्षेत्र में घुस आने से ग्रामीणो में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है.  


Web Title : PANIC IN RURAL AREAS AS BHALU ENTERS VILLAGE, FOREST DEPARTMENT CHASES TOWARDS JUNGLE