आदिवासी गोवारी समाज संगठन किरनापुर ब्लॉक अध्यक्ष बने परसराम

बालाघाट. आदिवासी गोवारी समाज संगठन जिलाध्यक्ष महेश सहारे की अध्यक्षता में आदिवासी गोवारी समाज संगठन किरनापुर ब्लॉक संगठन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का मनोनयन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से परसराम गुरबेले को कार्यवाहक अध्यक्ष एवं भालवा सेक्टर संरक्षक रामेश्वर सोनवाने को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. जबकि पूर्व अध्यक्ष बुधराम वगारे को जिला कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है.  

किरनापुर ब्लॉक कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष मनोनयन प्रक्रिया की बैठक की अध्यक्षता कर रहे आदिवासी गोवारी समाज संगठन जिलाध्यक्ष महेश सहारे ने सामाजिक बंधुओं के साथ गोवारी जाति को अनुसूचित जनजाति के वर्ग में शामिल किये जाने आ रहे अवरोधो पर चर्चा की और सामाजिक लोगों को आश्वस्त किया कि इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर अपने हक और अधिकार की मांग करेंगे.

इस दौरान आदिवासी गोवारी समाज संगठन नगर अध्यक्ष राजेश कारसर्पे, सचिव भजनलाल गुरबेले, भालवा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलप्रसाद मंडलवार, उपाध्यक्ष परमानंद नागोसे, सचिव तिलकचंद येशने, सहसचिव धर्मेन्द्र नागोसे, देवलाल कोहरे, बेनेगांव क्षेत्रीय अध्यक्ष दयाल बोरकर, उपाध्यक्ष रामचरण सहारे, मानिकलाल गुरबेले, बगड़मारा क्षेत्रीय सचिव मुन्नालाल नेवारे, छन्नाराम शेंद्रे, सोमाजी येशने, पन्नालाल चामलाटे, चरण बोरकर, गनपत परसमोडे, राजाराज लसुंते, संजय लसुंते, उदेलाल कुशराम, रामप्रसाद लसुंते, शोभाराम सहारे सहित आसपास के क्षेत्र से पहुंचे स्वजातीय बंधु उपस्थित थे.


Web Title : PARASARAM BECOMES PRESIDENT OF TRIBAL GOWARI SOCIETY ORGANISATION, KIRNAPUR BLOCK