पुलिस विभाग के पेंशनर्स ने की बैठक, सरकार से मांगा डीए, एक नवंबर से भोपाल में आंदोलन की चेतावनी

बालाघाट. राज्य सरकार के 4 प्रतिशत डीए को लेकर 23 अक्टूबर को पुलिस पेंशनर्स संघ ने जिले के पेंशनर्स साथियों की मौजूदगी में बैठक की. दोपहर 02 बजे से आयोजित बैठक में जिले के पुलिस पेंशनर्स साथी उपस्थित थे. पेंशनर्स ने सरकार से 31 अक्टूबर तक 4 प्रतिशत डीए दिए जाने की मांग की है.  जिलाध्यक्ष उमेशचंद्र प्रजापति ने बताया कि राज्य सरकार के 4 प्रतिशत डीए नहीं मिलने पर पेंशनर्स में नाराजगी है, वह सरकार से चाहते है कि वह पेंशनर्स को राज्य सरकार का घोषित डीए दे. जिसके लिए प्रांतीय निर्देश पर बैठक की गई और सरकार को 31 अक्टूबर तक का समय, डीए देने के लिए दिया गया है, यदि इस अवधि तक सरकार डीए की राशि पेंशनर्स को नहीं देती है तो नवंबर को भोपाल में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 3 प्रतिशत डीए देने की घोषणा के बाद कर्मचारियों को दे दिया है, जो 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है, जबकि प्रदेश के पेंशनर्स को 46 प्रतिशत ही डीए मिल रहा है, जो केन्द्रीय कर्मचारियों से काफी पीछे है.


Web Title : PENSIONERS OF POLICE DEPARTMENT HOLD MEETING, DEMAND DA FROM GOVERNMENT, WARN OF AGITATION IN BHOPAL FROM NOVEMBER 1