फिजिकल ओपन ट्रायल से प्रतिभागी जांच सकते है अपनी क्षमता, रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन का पुलिस और सेना की तैयारी कर रहे युवाओं का ओपन ट्रायल 26 को

बालाघाट. पुलिस और सेना की सेवा में जाने वाले युवा प्रतिभागी काफी तैयारी करते है लेकिन अक्सर मैदानी क्षमता में वह पीछे हो जाते है, जिसके लिए जरूरी है कि वह ऐसे ट्रायल फेस से गुजरे, जिसका सामना, उन्हें नौकरी के लिए मैदान में करना पड़ता है. जिसे देखते हुए रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन ने, पुलिस और सेना में जाने का जज्बा रखने वाले युवा प्रतिभागियों के लिए नौकरी के लिए होने वाले मैदानी परीक्षण से पूर्व एक ओपन परीक्षण का आयोजन किया है. जिसमें प्रतिभागी, अपना फिजिकल परीक्षण देकर अपनी क्षमता को आंक सकते है.

रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष जयश्री सोनवाने ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस और सेना की सेवा में जाने के लिए फिजिकल की तैयारी कर रहे सभी युवाओं और युवतियों के लिए फिजिकल क्षमता जांच के लिए ओपन ट्रायल का आयोजन आगामी 26 मई रविवार को सुबह 5. 30 बजे पुलिस लाइन फुटबॉल ग्राउंड परिसर में किया गया है. जो भी इच्छुक युवा, युवती, इसमें शामिल होना चाहते है, वह फिजिकल ओपन ट्रायल के लिए 25 मई तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं, पंजीयन के लिए 8817992658 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.  जिसमें बालाघाट के अलावा भी अन्य जिले के तैयारी कर प्रतिभागी इस फिजिकल ओपन ट्रायल में सहभागी होकर अपने क्षमता को जांच सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रतिभागियों के लिए विशेषज्ञ द्वारा मोटिवेशनल प्रोग्राम भी होगा. फिजिकल ओपन ट्रायल में 800 मीटर दौड़, गोला फेक और लांग जंप में प्रतिभागियो की क्षमता का आंकलन किया जाएगा. इसके साथ ही रक्षिका डिफेंस अकादमी की ओर से निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग भी प्रतिभागी ले सकते है.  


Web Title : PHYSICAL OPEN TRIAL ALLOWS PARTICIPANTS TO TEST THEIR ABILITY, RAKSHAKA SHAURYA SHAKTI FOUNDATIONS OPEN TRIAL OF YOUTH PREPARING FOR POLICE AND ARMY ON 26