आजादी के अमृत महोत्सव पर पुलिस और होमगार्ड ने दिया घर-घर तिरंगा का संदेश, शहर में निकाली बाईक रैली, हेलमेट नियमों की खली कमी

बालाघाट. आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बालाघाट पुलिस और होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम ने शहर में रैली निकालकर घर-घर तिरंगा का संदेश दिया. बालाघाट पुलिस द्वारा पुलिस लाइन से तिरंगा मोटर सायकिल रैली निकाली गई. जो जय स्तंभ चौक, आंबेडकर चौक, मोती तालाब, मोतीनगर रोड, गुरुद्वारा होते हुए हनुमान चौक, आंबेडकर चौक, काली पुतली होते हुए, मेन रोड, मरारी मोहल्ला, शास्त्री चौक, बैहर चौकी, अवंती बाई चौक होते हुए जय स्तंभ से पुलिस लाइन पहुंची, जहां इसका समापन किया गया. इस रैली का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने किया.  

इसी तरह 9 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बालाघाट होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ द्वारा होमगार्ड कार्यालय से बाइक रैली निकाली गई. जो जय स्तंभ चौक, आंबेडकर चौक, मोती तालाब, मोतीनगर रोड, गुरुद्वारा होते हुए हनुमान चौक, आंबेडकर चौक, काली पुतली होते हुए, मेन रोड, मरारी मोहल्ला, शास्त्री चौक, बैहर चौकी, अवंती बाई चौक होते हुए जय स्तंभ से होमगार्ड कार्यालय में पहुंची, जहां इसका समापन किया गया.

होमगार्ड कमांडेड आरती भौरजार ने बताया कि पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है. जिसके तहत घर-घर तिरंगा का संदेश देने के लिए बालाघाट होमगार्ड और एसडीईआरएफ ने शहर मंे तिरंगा बाईक रैली निकालकर घर-घर तिरंगा का संदेश दिया.  बीती रात्रि पुलिस और 9 अगस्त को निकली होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की बाईक तिरंगा रैली से घर-घर तिरंगा का संदेश तो दिया गया, लेकिन मोटर सायकिल में सवार सुरक्षाबलों के जवानों के बाईक चलाने के दौरान हेलमेट की कमी महसुस की गई.


Web Title : POLICE AND HOME GUARDS GIVE MESSAGE OF TRICOLOR FROM HOUSE TO HOUSE ON AZADI KE AMRIT MAHOTSAV, BIKE RALLY IN CITY, LACK OF HELMET RULES