चुनावी आचार संहिता में एक्शन में पुलिस, शहर में किया फ्लैग मार्च

बालाघाट. 9 अक्टूबर को प्रदेश में आम चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान एक्शन में है. जहां अंतर्राज्यीय सीमाओं और नाको पर सघन चेकिंग अभियान प्रारंभ है, वहीं 16 अक्टूबर को ऐसे प्रभावित क्षेत्र, जहां आशंका है कि चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है, वहां निवासरत मतदाताओं में सुरक्षा का भाव पैदा करने की मंशा से फ्लैग मार्च किया गया. इस फ्लैग मार्च में पुलिस बल और सीआरपीएफ बटालियन के जवानो ने शहर में अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया.

16 अक्टूबर को शहर में निकाले गय फ्लैग मार्च की अगुवाही एसडीएम गोपाल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने की. इस दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा सहित थाना प्रभारी और पुलिस बल एवं सीआरपीएफ जवान मौजूद थे. एडीएसपी श्री डावर ने बताया कि प्रदेश में चुनाव के चलते आचार संहिता के प्रभावशील होते ही पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है. चुनाव को लेकर जनता में विश्वास बना रहे है और वह निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर मतदान कर सके. जिसके चलते आज, जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करने की भावना से फ्लैग मार्च निकाला गया था. जिसकी शुरूआत विश्वेश्वरैया चौक से एमपीईबी ऑफिस, झुग्गी झोपड़ी, पॉलीटेक्निक चौराहा से हनुमान चौक, बस स्टैंड होते हुए भटेरा तक किया गया. जहां इसका समापन किया गया. बालाघाट अनुविभाग में फ्लैग मार्च की आज शुरूआत की गई है. जल्द ही सभी अनुविभाग और थाना स्तर पर निकाला जाएगा. उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को ग्रामीण थाना अंतर्गत कोसमी, नवेगांव और समनापुर में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा.


Web Title : POLICE CONDUCT FLAG MARCH IN CITY AHEAD OF MODEL CODE OF CONDUCT