पुलिस ने गौतस्करों से बरामद किए 19 गौवंश, गौवंश की तस्करी करते महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दो गौतस्कर गिरफ्तार, गौतस्करी पर बहेला पुलिस की कार्यवाही

बालाघाट. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे, बालाघाट जिले से गौतस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. सोमवार को बहेला पुलिस ने दो गौतस्कर से 19 गौवंश को बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 20 हजार रूपए बताई जा रही है. गौतस्कर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के है. जिनके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओ के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.  बहेला थाना प्रभारी रामकुमार उपवंशी ने बताया कि मुखबिर से थाना क्षेत्र अंतर्गत टिमकीटोला के जंगल के रास्ते, महाराष्ट्र की ओर गौवंश तस्करी की जानकारी मिली थी. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर दो लोगो को गौवंश को लाते हुए दिखाई दिए. जिन्हें पकड़कर पुलिस ने गौवंश को लेकर पूछताछ की लेकिन कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं होने से, सभी 19 नग गौ-वंश बैल को बरामद कर दो आरोपियों महाराष्ट्र गोंदिया के चिचटोला निवासी 25 वर्षीय शैलेष उईके और छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ के वसनपुर निवासी 35 वर्षीय नरेश मरकाम को पकड़ा गया.  जिनके खिलाफ धारा गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धाराओ के तहत विधिवत आरोपियांे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.  इस कार्यवाही में सउनि. रामसिंह नर्रे, प्रआर. सुरेश पांचे, जितेन्द्र सेन, आर. शुभम मिश्रा, आदर्श मिश्रा और ऋतिक पासी की भूमिका रही.


Web Title : POLICE HAVE ARRESTED TWO COW SMUGGLERS FROM MAHARASHTRA AND CHHATTISGARH FOR SMUGGLING COWS.