पांचवी और आठवीं की प्री-बोर्ड परीक्षायें प्रारंभ

बालाघाट. राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शासकीय स्कूलो में इस वर्ष 5 वीं एवं 8 वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न से कराया जाना है. शासन की मंशा अनुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के परीक्षा परिणाम मंे सुधार और बच्चों के बौद्धिक विकास को लेकर की जा रही इस पहल के चलते बोर्ड परीक्षा के पूर्व प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्री-बोर्ड परीक्षायें आज 3 फरवरी से प्रारंभ हो गई है जो आगामी 8 फरवरी तक चलेगी. कक्षा पांचवी की परीक्षायें जहां 4 फरवरी से प्रारंभ होकर 7 फरवरी तक चलेगी. वहीं कक्षा आठवी की परीक्षा 3 फरवरी से प्रारंभ होकर 8 फरवरी तक चलेगी.  

गौरतलब हो कि बालाधाट जिले में 5 वीं के 2005 स्कूलो में कुल 18366 विद्यार्थी और 8 वीं के 779 स्कूलो में कुल 22680 विद्यार्थी है. जिनके लिए 3 फरवरी से प्रारंभ की गई प्री-बोर्ड परीक्षा में राज्य शिक्षा केन्द्र से प्रश्नपत्रो की एक काफी भिजवाई गई है, जिस प्रश्नपत्र के माध्यम से बच्चों का बोर्ड परीक्षाओं के पहले मूल्यांकन किया जायेगा. जिसके परीक्षा परिणाम के आधार पर बच्चों को आगामी 4 मार्च से प्रारंभ हो रही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां कराई जायेगी. आरटीई के लागु होने के बाद पहली बार पांचवी और आठवी की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर कराई जा रही है.  

इस मामले में परियोजना समन्वयक श्री अंगुरे ने बताया कि पांचवी एवं आठवीं कक्षाओं की परीक्षा इस बार बोर्ड पैटर्न पर होना है. जिसके पूर्व पांचवी और आठवीं के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा ली जा रही है. जिसके मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास पर ध्यान दिया जायेगा, ताकि बोर्ड परीक्षाओं के पहले विद्यार्थियो को परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार किया जा सके.   

Web Title : PRE BOARD EXAMINATIONS OF 5TH AND 8TH BEGIN