सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल

बालाघाट. जिले में दो अलग-अलग स्थान में हुए सड़क हादसे में दो की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गये. जिन्हें उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटनाक्रम के अनुसार रूपझर थाना अंतर्गत राजपूर निवासी 17 वर्षीय नवीन पिता रामलाल मड़ावी, 19 वर्षीय अनिल पिता चमारसिंह उईके और 18 वर्षीय निलेश पिता देवीसिंह मर्सकोले, यह तीनो युवक मोटर सायकिल से आज सुबह लगभग 8 बजे जगनटोला गये थे. जहां से लगभग 10. 30 बजे युवक नवीन के पिता रामलाल को सूचना मिली कि लड़के सड़क हादसे में घायल हो गये है. जहां पहुंचकर देखा तो अनिल उईके की घटनास्थल में ही मौत हो गई थी. जबकि गंभीर रूप से घायल नवीन मड़ावी और निलेश मर्सकोले को जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां नवीन की मौत हो गई. जबकि निलेश का जिला चिकित्सालय मंे उपचार चल रहा है. जबकि दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरूनानक पेट्रोल पंप के सामने की है, जहां रेलवे क्रार्सिंग खुलने के बाद सरेखा की ओर से आ रहे एक के नीचे मोटर सायकिल सहित नीचे आ जाने के कारण तीन लोग घायल हो गये. जिसमें लांजी थाना अंतर्गत 36 वर्षीय नर्मदाप्रसाद पिता चुन्नीलाल असतने, उसके पिता चुन्नीलाल और 7 वर्षीय बेटी अलीशा घायल हो गई. जिसमें नर्मदाप्रसाद के दोनो पैरो के ऊपर से ट्रक के सामने का चक्का चला जाने से उसका पैर खराब हो गये है. जबकि पिता चुन्नीलाल और बेटी अलीशा को भी चोटें आने आई है. बताया जाता है कि भमोड़ी निवासी नर्मदाप्रसाद असतने, अपनी बेटी के ईलाज के लिए अपने पिता चुन्नीलाल और बेटी अलीशा के साथ बालाघाट आ रहे थे. इस दौरान ही वह हादसे का शिकार हो गये. बहरहाल अस्पताल में नर्मदाप्रसाद की हालत नाजुक बनी हुई है.


Web Title : TWO KILLED, FOUR INJURED IN ROAD ACCIDENT